HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने मेजर ध्यानचंद को किया याद, कहा-बेटे-बेटियों में खेल के प्रति बढ़ रहा आकर्षण

Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने मेजर ध्यानचंद को किया याद, कहा-बेटे-बेटियों में खेल के प्रति बढ़ रहा आकर्षण

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम में के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी (PM Modi) ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद (Major Dhyan Chand) की जयंती पर उन्हें याद किया। इसके साथ ही उन्होंने ध्यानचंद को श्रद्धांजलि दी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम में के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी (PM Modi) ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद (Major Dhyan Chand) की जयंती पर उन्हें याद किया। इसके साथ ही उन्होंने ध्यानचंद को श्रद्धांजलि दी।

पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो

पढ़ें :- वीर सावरकर एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल उड़ानें शुरू, कुआलालंपुर से एयर एशिया की फ्लाइट की लैंडिंग

पीएम (Pm Modi) ने कहा कि देश के नौजवानों में हमारे बेटे-बेटियों में, खेल के प्रति जो आकर्षण नजर आ रहा है, माता-पिता को भी बच्चे अगर खेल में आगे जा रहे हैं तो खुशी हो रही है, ये जो ललक दिख रही है न मैं समझता हूँ, यही मेजर ध्यानचंद जी को बहुत बड़ी श्रद्धांजलि है।

पीएम मोदी (Pm Modi) ने कहा कि, कितने ही पदक क्यों न मिल जाएं, लेकिन जबतक हॉकी में पदक नहीं मिलता भारत का कोई भी नागरिक विजय का आनंद नहीं ले सकता है और इस बार ओलंपिक में हॉकी का पदक मिला, चार दशक बाद मिला। आप कल्पना कर सकते हैं मेजर ध्यानचंद जी के दिल पर, उनकी आत्मा पर, वो जहां होंगे, वहां कितनी प्रसन्नता होगी।

पढ़ें :- संविधान RSS-BJP के लिए खोखली होगी, लेकिन हमारे लिए ये इस देश का DNA है: राहुल गांधी

इसके साथ ही पीएम मोदी (Pm Modi) ने कहा कि, जब खेल-कूद की बात होती है न, तो स्वाभाविक है हमारे सामने पूरी युवा पीढ़ी नजर आती है और जब युवा पीढ़ी की तरफ गौर से देखते हैं कितना बड़ा बदलाव नजर आ रहा है। युवा का मन बदल चुका है और आज का युवा मन घिसे-पिटे पुराने तौर तरीकों से कुछ नया करना चाहता है, हटकर करना चाहता है।

पीएम (Pm Modi) ने कहा कि, कल जन्माष्टमी का महापर्व भी है। जन्माष्टमी का ये पर्व यानी, भगवान श्री कृष्ण के जन्म का पर्व। हम भगवान के सब स्वरूपों से परिचित हैं, नटखट कन्हैया से ले करके विराट रूप धारण करने वाले कृष्ण तक, शास्त्र सामर्थ्य से ले करके शस्त्र सामर्थ्य वाले कृष्ण तक। मैं सभी देशवासियों को जन्माष्टमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।

पढ़ें :- झारखंड में मोहब्बत और भाईचारे की ही जीत होगी,हम BJP की नफरत और अन्याय की राजनीति कामयाब नहीं होने देंगे: मल्लिकार्जुन खड़गे
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...