HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. iPhone 16 के कैमरे समेत कई डिटेल्स आए सामने, जानिए फोन में इस बार क्या होगा अलग

iPhone 16 के कैमरे समेत कई डिटेल्स आए सामने, जानिए फोन में इस बार क्या होगा अलग

Possible Specifications of iPhone 16 : टेक दिग्गज एपल के आईफोन 16 सीरीज का यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसे कंपनी इस साल अपने यूजर्स के लिए पेश कर सकती है। इस नए आईफोन सीरीज में वीडियो कैप्चर करने के लिए कैप्चर बटन दिया जा सकता है। जिसको लेकर कंपनी ने आईफोन का कंप्यूटर एडेड डिजाइन (CAD) स्कैच ऑनलाइन पेश किया था।

By Abhimanyu 
Updated Date

Possible Specifications of iPhone 16 : टेक दिग्गज एपल के आईफोन 16 सीरीज का यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसे कंपनी इस साल अपने यूजर्स के लिए पेश कर सकती है। इस नए आईफोन सीरीज में वीडियो कैप्चर करने के लिए कैप्चर बटन दिया जा सकता है। जिसको लेकर कंपनी ने आईफोन का कंप्यूटर एडेड डिजाइन (CAD) स्कैच ऑनलाइन पेश किया था।

पढ़ें :- Vivo X100 Ultra, X100s और X100s Pro की लॉन्च डेट हुई कंफर्म; इस दिन होगी तीनों धाकड़ स्मार्टफोन की एंट्री

रेंडर की मानें तो आईफोन 16 में इस बार वर्टिकल स्लिम कैमरा लेआउट मिलने जा रहा है। इतना ही नहीं iPhone 16 को कंपनी एक एक्शन बटन और कैप्चर बटन के साथ भी ला सकती है। आईफोन 16 को एपल iPhone X जैसे स्लिमर कैमरा यूनिट के साथ पेश किया जा सकता है। स्मार्टफोन वर्टिकल पिल हाउसिंग डुअल कैमरा सेंसर से लैस हो सकता है।

इसके अलावा, अपकमिंग आईफोन में फ्लैशलाइट बंप के बाहरी ओर मिल सकती है। इसमें म्यूट स्विच को रिप्लेस की जगह एक्शन बटन जा सकता है। जबकि आईफोन 15 प्रो मॉडल के साथ पेश किए गए एक्शन बटन का इस्तेमाल फ्लैशलाइट और कैमरा ऑन करने के लिए होता है।

आईफोन 16 सीरीज में बांयी ओर कैप्चर बटन को देखा जा सकता है, जिसे पावर बटन के ठीक नीचे अरैंज किया जा सकता है। इस बटन का इस्तेमाल वीडियो कैप्चरिंग के लिए होगा। इसके साथ फोकस अडजस्ट करने और जूम-इन-आउट सुविधा दी जा सकती है।

पढ़ें :- 320GB हाई स्पीड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग; BSNL लाया 160 दिन की वैलिडिटी वाला धाकड़ प्लान
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...