HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Kia Seltos Facelift में मिलेंगे कई शानदार फीचर्स, कंपनी जल्द करेगी लॉन्च

Kia Seltos Facelift में मिलेंगे कई शानदार फीचर्स, कंपनी जल्द करेगी लॉन्च

कार ब्रांड किआ (Car brand Kia) जल्द ही अपनी फ्लैगशिप कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्टॉस के फेसलिफ्ट मॉडल (facelift model) लॉन्च करेगी। कंपनी ने किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट (Kia Seltos facelift) को 4 जुलाई की तारीख को बाजार में पेश करेगी।

By Abhimanyu 
Updated Date

लखनऊ। कार ब्रांड किआ (Car brand Kia) जल्द ही अपनी फ्लैगशिप कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्टॉस के फेसलिफ्ट मॉडल (facelift model) लॉन्च करेगी। कंपनी ने किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट (Kia Seltos facelift) को 4 जुलाई की तारीख को बाजार में पेश करेगी। लॉन्च से पहले ही इस कार की कुछ तस्वीरें सामने आयीं हैं। लीक तस्वीरों के साथ फीचर्स और डिजाइन को लेकर कई बातें सामने आई हैं।

पढ़ें :- Mercedes G-Class EQG 580 Electric : लॉन्च हुई मर्सिडीज जी-क्लास ईक्यूजी 580 इलेक्ट्रिक , कीमत सहित जानिए खासियत

रिपोर्ट्स के मुताबिक किआ सेल्टॉस में 5 बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। सेल्टॉस में अब 1.5 लीटर का नया टीजीडीआई इंजन (TGDI Engine) देखने को मिलेगा। ये इंजन 158 बीएचपी की पावर जनरेट (BHP power generated) करेगा। कार में अब 6 स्पीड आईएमटी और 7 स्पीड फुली ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (Fully Automatic Gearbox) भी होगा। इसमें एडीएएस का फीचर भी मिलेगा। ये लेवल 2 टेक से लैस होगी। इसके अलावा कार में क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, 6 एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स भी होंगे। अभी तक सेल्टॉस में 4 एयरबैग और टॉप वेरिएंट पर 6 एयरबैग का फीचर मिलता था। लेकिन कार के स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर 6 एयरबैग मिलेंगे।

किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट (Kia Seltos facelift) में नॉर्मल सनरूफ की जगह पर पैनारॉमिक सनरूफ मिलेगी। डुअल 10.25-इंच स्क्रीन भी होगा। कार में वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलैस चार्जर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, एंबिएंस लाइट्स, आइसोफिक्स चाइल्ड सेफ्टी सीट्स, रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा व्यू और क्लाइमेट कंट्रोल एसी जैसे कई शानदार फीचर्स भी मिलेंगे। माना जा रहा है कि पुरानी सेल्टॉस की कीमत से कुछ ही ज्यादा नई की कीमत भी होगी। लेकिन कार की कीमत के बारे में कंपनी ने खुलासा नहीं किया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...