HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार केसवानी, सीएम शिवराज समेत कई राजनेताओं ने जताया शोक

नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार केसवानी, सीएम शिवराज समेत कई राजनेताओं ने जताया शोक

देशभर में कोरोना वायरस का कहर तेजी से छाया हुआ है। ऐसे में शहर से लगातार मौत हो रही है। अब हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार को वरिष्ठ पत्रकार "राजकुमार केसवानी" का निधन हो गया है। उनका निधन मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

भोपाल: देशभर में कोरोना वायरस का कहर तेजी से छाया हुआ है। ऐसे में शहर से लगातार मौत हो रही है। अब हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार को वरिष्ठ पत्रकार “राजकुमार केसवानी” का निधन हो गया है। उनका निधन मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ है।

पढ़ें :- Video-दिल्ली भाजपा की पूर्व प्रवक्ता ने  पार्टी नेताओं पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- यहां सिर्फ औरतों को किया जाता है अपमानित

ऐसे में उनके निधन पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं ने शोक जताया है। आप सभी को बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रख्यात पत्रकार राजकुमार कोरोना संक्रमित थे और वह करीब एक महीने से भी अधिक समय से भोपाल के अस्पताल में भर्ती थे।

आप सभी को बता दें कि राजकुमार केसवानी का जन्म 26 नवंबर 1950 को भोपाल में हुआ था। उन्होंने पत्रकारिता का करियर खेल पत्रकार के रूप में शुरू किया था और उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अखबारों व पत्रिकाओं में शीर्ष पदों पर कार्य किया था।

एमपी के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर वरिष्ठ पत्रकार, सम्मानित लेखक, किस्सागो राजकुमार केसवानी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान तथा शोक संतप्त परिवार को यह आघात सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

आप देख सकते हैं उनके अलावा मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट किया है और कहा है- ”वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार केसवानी जी के निधन की दुखद सूचना मिली है, ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिजनों को यह दुःख सहने का संबल प्रदान करें। शांति!”

वहीँ उनके साथ ही MP के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा- ”वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार केसवानी के दुखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ। उनका निधन पत्रकारिता जगत की एक बड़ी क्षति है। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।”

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...