1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Maruti CEO: मारुति ने हिसाशी ताकेची को बनाया CEO, इतने साल के लिए हुई नियुक्ति

Maruti CEO: मारुति ने हिसाशी ताकेची को बनाया CEO, इतने साल के लिए हुई नियुक्ति

कार निर्माता कंपनी मारुति ने बड़ा फैसला लेते हुए कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) की नियुक्ति की है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Maruti CEO: कार निर्माता कंपनी मारुति ने बड़ा फैसला लेते हुए कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) की नियुक्ति की है। मारुति सुजुकी  ने हिसाशी ताकेची को 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2025 तक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर  और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के तौर पर नियुक्त किया है। कंपनी के बोर्ड ने आज आयोजित बैठक में ताकेची को प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में नियुक्त किया।

पढ़ें :- Credit Card Block : आईसीआईसीआई बैंक ने हजारों क्रेडिट कार्ड किए ब्लॉक, प्रभावित ग्राहकों मिलेगा उचित मुआवजा

खबरों के अनुसार,कंपनी ने शेयर बाजार  में की गई अपनी फाइलिंग में कहा कि इन नियुक्तियों के लिए मंजूरी लेने के लिए, कंपनीज एक्ट, 2013 के सेक्शन 108, सेक्शन 110 और दूसरे उपलब्ध प्रावधानों के तहत इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों के जरिए वोट करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

बोर्ड ने ई-वोटिंग की सुविधा के जरिए वोट डालने के लिए सदस्यों की योग्यता को पता करने के लिए 15 अप्रैल 2022 तक की तारीख को तय किया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...