मारुति सुजुकी प्रीमियम MPV सेगमेंट में तहलका मचाने को तैयार है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) ने अपनी आने वाली प्रीमियम एमपीवी इन्विक्टो का पहला टीज़र वीडियो जारी किया है।
Maruti Suzuki Invicto MPV : मारुति सुजुकी प्रीमियम MPV सेगमेंट में तहलका मचाने को तैयार है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) ने अपनी आने वाली प्रीमियम एमपीवी इन्विक्टो का पहला टीज़र वीडियो जारी किया है। मारुति सुजुकी 5 जुलाई को इनविक्टो (Maruti Suzuki Invicto) लॉन्च कर प्रीमियम MPV सेगमेंट में कदम रखेगी। नई थ्री-रो वाली गाड़ी टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova Hycross) के प्लेटफार्म पर आधारित होगी। इसे कंपनी के प्रीमियम ब्रांड नेक्सा (Nexa) के तहत बेचा जाएगा। इनविक्टो में पहली बार ऐसे फीचर्स पेश किए जाएंगे जो मारुति सुजुकी के किसी भी वाहन में नहीं हैं। देश में इस एमपीवी के लिए बुकिंग मौजूदा नेक्सा डीलरशिप और ऑनलाइन माध्यम से शुरू हो चुकी हैं। आप 25,000 रुपये का शुरुआती टोकन अमाउंट देकर इसे बुक करा सकते हैं।
इनविक्टो मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की पहली MPV होगी जो एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से लैस होने वाली है। कंपनी पहले ही कन्फर्म कर चुकी है कि फुल-साइज़ MPV में यह मॉडर्न सेफ्टी फीचर मिलेगी। इनविक्टो में टोयोटा सेफ्टी सेंस सूट(Toyota Safety Sense Suite) – ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, प्री-कोलिशन सिस्टम, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, लेन ट्रेस असिस्ट और ऑटो हाई बीम पेशकश की जाएगी। मारुति की नई MPV इनविक्टो में स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर (Standard Safety Feature) के तौर पर 6 एयरबैग मिलेंगे।
मारुति सुजुकी अपनी इस एमपीवी को केवल 2.0 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन (Strong Hybrid Petrol Engine) के साथ बेचेगी, जो कि 186 एचपी की पावर विकसित करता है। स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन (Strong Hybrid Engine) को ई-सीवीटी ट्रांसमिशन(E-CVT Transmission) के साथ जोड़ा गया है।
टोयोटा इनोवा की तरह मारुति सुजुकी इनविक्टो (Maruti Suzuki Invicto) में भी पावर्ड टेलगेट लगी होगी। इस फीचर की बदौलत ट्रंक या कुंजी फोब पर दिए गए बटन को क्लिक करके बूट लिड को बड़े आसानी से खोला जा सकेगा। इससे बैग और अन्य चीजों को को गाड़ी के बूट में रखने में आसानी होगी और निकलने में भी सहूलियत हो जाएगी।