HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Masik Shivratri 2023: दिसंबर के इस दिन पड़ रही हैं मासिक शिवरात्रि , जानें पूजा के शुभ मुहूर्त से लेकर जाप मंत्र तक

Masik Shivratri 2023: दिसंबर के इस दिन पड़ रही हैं मासिक शिवरात्रि , जानें पूजा के शुभ मुहूर्त से लेकर जाप मंत्र तक

सनातन धर्म में भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा विधि विधान से की जाती है। पंचाग के अनुसार, कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को हर महीने मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Masik Shivratri 2023 : सनातन धर्म में भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा विधि विधान से की जाती है। पंचाग के अनुसार, कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को हर महीने मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। इस दिन भक्त भगवान भोले और मां पार्वती की पूजा विधि- विधान से करते हैं। इस बार मासिक शिवरात्रि 11 दिसंबर को पड़ने वाली है। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार, मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है और पूरे विधि विधान से व्रत पालन करने की परंपरा है। भगवान शिव की पूजा में उनकी प्रिय चीजों को अर्पित किया जाता है। विशेषकर भांग-धतूरा को उनपर अर्पित किया जाता है। आइये जानते है व्रत का पूजा मूहुर्त और पूजा विधि क्या है।

पढ़ें :- Ravi Pradosh vrat 2024 shubh muhurat : रवि प्रदोष व्रत में करें श्री महेश्वराय नम: का जप , जानें तिथि और पूजन विधि

11 दिसंबर को मासिक शिवरात्रि पड़ने वाली है। 11 दिसंबर को मंगलवार है और मासिक शिवरात्रि की शुरूआत 11 दिसंबर की सुबह 7 बजकर 10 मिनट से शुरू होगी,जोकि 12 दिसंबर, रविवार सुबह 6 बजकर 24 मिनट पर रहेगी।

पूजा में सफेद चंदन, भांग-धतूरा, पंचामृत, दूध, बेलपत्र घी का दिया, सफेद फूल अवश्य चढ़ाना जाता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...