HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Matter Aera electric motorcycle : मैटर ऐरा इलेक्ट्रिक बाइक ने दिया लुभावना आफर, इस e-commerce website पर कर सकते है बुक

Matter Aera electric motorcycle : मैटर ऐरा इलेक्ट्रिक बाइक ने दिया लुभावना आफर, इस e-commerce website पर कर सकते है बुक

भारतीय ई  बाइक के बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है।  ई बाइक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (E Bike Manufacturing Company) अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए तरह तरहके लुभावने ऑफर दे रही है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Matter Aera electric motorcycle : भारतीय ई  बाइक के बाजार (Indian e-bike market) में प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है।  ई बाइक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (E Bike Manufacturing Company) अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए तरह तरहके लुभावने ऑफर दे रही है। अहमदाबाद आधारित इलेक्ट्रिक बाइक(Electric Bike) निर्माता कंपनी, मैटर, ने ई-कॉमर्स वेबसाइट (e-commerce website) फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की घोषणा की है। यह सहयोग इच्छुक खरीदारों को मैटर ऐरा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (Matter Era Electric Bike)को प्री-बुक और खरीदने की अनुमति देता है। इसके अलावा, खरीदार ई-कॉमर्स वेबसाइट पर विशेष ऑफर का लाभ भी उठा सकते हैं। फ्लिपकार्ट के अलावा कंपनी ने डिजिटल कॉमर्स व फाइनेंस कंपनी ओटीओ से साझेदारी की है।

पढ़ें :- इस कंपनी के टू-व्हीलर पर टूटे विदेशी ग्राहक, करीब 90 फीसदी बढ़ा एक्सपोर्ट, एक माह करीब 3 लाख यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री

मैटर ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के चार वेरिएंट- ऐरा 4000, ऐरा 5000, ऐरा 5000+ और ऐरा 6000+ की घोषणा की है। हालांकि, कंपनी ने केवल Aera 5000 रेंज के विवरण और कीमतों को जारी किया है। ऐरा 5000 व ऐरा 5000+ मॉडल को क्रमशः 1,43,999 रुपये व 1,53,999 रुपए की कीमत पर लाया गया है। यह कीमत एक्स शोरूम, पैन इंडिया, फेम 2 इन्क्लुडिंग भी है। ऐरा 6000 बाइक 150 किमी की रेंज व बाकी मॉडल्स 125 किमी की रेंज प्रदान करती है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...