HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मायावती ने एनकाउंटर पर उठाए सवाल, कहा-घटना के पूरे तथ्य व सच्चाई जनता के सामने आ सके इसके लिए उच्च-स्तरीय जांच जरूरी

मायावती ने एनकाउंटर पर उठाए सवाल, कहा-घटना के पूरे तथ्य व सच्चाई जनता के सामने आ सके इसके लिए उच्च-स्तरीय जांच जरूरी

बसपा सुप्रीमो मायावती का बयान आया है। उन्होंने कहा कि, घटना के पूरे तथ्य व सच्चाई जनता के सामने आ सके इसके लिए उच्च-स्तरीय जांच जरूरी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) में फरार चल रहे माफिया अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। माफिया के बेटे के एनकाउंटर के बाद सियासी सरगर्मी भी बढ़ गई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए थे। वहीं, अब बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) का बयान आया है। उन्होंने कहा कि, घटना के पूरे तथ्य व सच्चाई जनता के सामने आ सके इसके लिए उच्च-स्तरीय जांच जरूरी।

पढ़ें :- मायावती ने 'वन नेशन-वन इलेक्शन' बिल का किया समर्थन, आरक्षण मुद्दे पर कांग्रेस-सपा को घेरा

बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘प्रयागराज के अतीक अहमद के बेटे व एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेकों प्रकार की चर्चायें गर्म हैं। लोगों को लगता है कि विकास दुबे काण्ड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है। अतः घटना के पूरे तथ्य व सच्चाई जनता के सामने आ सके इसके लिए उच्च-स्तरीय जांच जरूरी।’

पढ़ें :- सम्भल में हुई हिंसा की आड़ में सपा व कांग्रेस मुस्लिम वोट को रिझाने में लगी : मायावती

अखिलेश यादव ने उठाया था सवाल
वहीं, इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आजके व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...