HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सपा के पीडीए का मायावती ने अपने ही ढंग से बताई परिभाषा , बोलीं- ‘परिवार दल एलाइंस’ है

सपा के पीडीए का मायावती ने अपने ही ढंग से बताई परिभाषा , बोलीं- ‘परिवार दल एलाइंस’ है

बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati ) ने पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक (PDA) की अपने ही ढंग से परिभाषा बताई है। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा कि सपा (SP)द्वारा एनडीए (NDA) के जवाब में पीडीए (PDA) का राग अलापा जा रहा है। इन वर्गों के अति कठिन समय में भी केवल तुकबंदी के सिवा और कुछ नहीं है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati ) ने पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक (PDA) की अपने ही ढंग से परिभाषा बताई है। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा कि सपा (SP)द्वारा एनडीए (NDA) के जवाब में पीडीए (PDA) का राग अलापा जा रहा है। इन वर्गों के अति कठिन समय में भी केवल तुकबंदी के सिवा और कुछ नहीं है।

पढ़ें :- UP News : माया ने BSP की नींव रखने वाले नेताओं को 30 साल में निकाल 'फेंका', देखें लिस्ट

मायावती (Mayawati ) ने कहा कि इनके पीडीए का वास्तव में अर्थ परिवार दल एलाइंस है, जिससे स्वार्थ में यह पार्टी सीमित है। इसलिए इन वर्गों के लोग जरूर सावधान रहें। बता दें कि बीते दिनों एक चैनल से बातचीत में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) ने कहा था कि लोकसभा चुनाव 2024  (Lok Sabha Election 2024) में एनडीए (NDA) को पीडीए (PDA)  हराएगा। जिस पर बसपा प्रमुख ने टिप्पणी की है।

पढ़ें :- मायावती ने अब आनन्द कुमार नेशनल कोआर्डिनेटर पद से हटाया, बताई ये वजह

 

मायावती (Mayawati ) ने बिजली की स्थिति पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यूपी में पिछले कई दिनों से जारी गर्मी की आफत में राजधानी समेत प्रदेश में बिजली की जबरदस्त कमी हो रही है। इससे लोग त्रस्त हैं। बलिया सहित अन्य जिलों से मौत की खबरें अति दुखद हैं। सरकार बिजली व्यवस्था सुधारे और अस्पताल में बिजली कटौती न करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...