Meerut Mass Killing: यूपी के मेरठ में एक खौफनाक सामूहिक हत्या का मामला सामने आया है। जहां बेखौफ हत्यारों ने पति-पत्नी और बच्चों समेत पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी। परिवार का कोई भी सदस्य जिंदा नहीं बचा। वहीं, हत्या के बाद अपराधियों ने कुछ शवों को बोरे में भर दिया। जिसके बाद वह घर के बाहर ताला लगाकर आसानी से फरार हो गए। दो दिन बाद इस घटना का खुलासा हुआ।
Meerut Mass Killing: यूपी के मेरठ में एक खौफनाक सामूहिक हत्या का मामला सामने आया है। जहां बेखौफ हत्यारों ने पति-पत्नी और बच्चों समेत पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी। परिवार का कोई भी सदस्य जिंदा नहीं बचा। वहीं, हत्या के बाद अपराधियों ने कुछ शवों को बोरे में भर दिया। जिसके बाद वह घर के बाहर ताला लगाकर आसानी से फरार हो गए। दो दिन बाद इस घटना का खुलासा हुआ।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना सुहेल गार्डन की है, जहां पर एक परिवार के पांच सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी गयी। मरने वालों में चिनाई का काम करने वाला मोइन उसकी पत्नी आसमा और 3 बेटियां, जिनकी उम्र 8 साल, 4 साल और 1 साल है। बताया जा रहा है कि घर के गेट पर ताला लगा था और दो दिन से घर से बाहर आता हुआ नहीं दिखा। जब रिश्तेदारों ने फोन किया तो कोई फोन नहीं उठा रहा था। जिसके बाद रिश्तेदार, आखिरकार घर पहुंचे और दरवाजे पर लगा ताला तोड़ा गया। इसके बाद रिश्तेदार और पड़ोसियों ने जो देखा, उससे पैरों तले जमीन खिसक गयी। उन्होंने देखा कि घर के अंदर चारों तरफ खून ही खून फैला हुआ है। मोइन और उनकी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। शवों को बोरों में डालकर बेड में रख दिया गया था।
बताया जा रहा है कि बेड बॉक्स में आसमा की लाश बोरे में रखी थी, हाथ-पैर बंधे थे। बेड के अंदर ही दूसरे बोरे में 2 साल की अदीबा की लाश थी। जबकि, अक्सा और जिया की लाशें, बेड के अंदर पड़ी हुई थीं। बेड के पास चादर की गठरी में मोइन की लाश बंधी हुई थी। सभी के सिर पर किसी भारी चीज के वार के निशाने बताए जा रहे हैं। डीआइजी कलानिधि नैथानी का कहना है कि क्राइम सीन देखकर लग रहा है कि हत्याकांड को अंजाम देने में चार से ज्यादा लोग शामिल होंगे। हत्या करने के बाद शवों को बोरे में भी भरा गया है।
माना जा रहा है कि हत्यारे वारदात को अंजाम देने के लिए हत्यारे करीब 2 घंटे तक वहां मौजूद रहे होंगे। वह शवों को बोरी और गठरी में रखकर ठिकानें लगाने की सोच रहे होंगे, लेकिन बाद में वह सभी शवों को छोड़कर घर पर ताला लगाकर हत्यारोपित आराम से निकल गए। पूरे घटनाक्रम से लग रहा है कि हत्यारों को कानून का कोई डर नहीं था।
बताया जा रहा है कि मृतक मोइन का छोटा भाई अजीज पुआना में हुए एक हत्याकांड में हरिद्वार की रोशनाबाद जेल में बंद है। उसी रंजिश की वजह से मोइन भी अपने मकान बेचकर पुआना से मेरठ लौट आया था। इस हत्याकांड में उसी रंजिश को वजह माना जा रहा है, क्योंकि मोइन अपने भाई को जेल से निकालने की कोशिश कर रहा था। फिलहाल, पुलिस इस मामले में सभी एंगल से भी जांच कर रही है। पुलिस ने एक टीम को रुडकी भेजा है, ताकि मामले की हर कड़ी को जोड़ा जा सके।