1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. महबूबा मुफ्ती, बोली-BJP के राजनीतिक नाटक से गंभीर मुद्दों का कैसे होगा समाधान?

महबूबा मुफ्ती, बोली-BJP के राजनीतिक नाटक से गंभीर मुद्दों का कैसे होगा समाधान?

संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) में वंदे मातरम (Vande Mataram) पर विशेष चर्चा के बीच जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Chief Mehbooba Mufti) ने सोमवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि BJP खोखले प्रतीकवाद में लिप्त है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) में वंदे मातरम (Vande Mataram) पर विशेष चर्चा के बीच जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Chief Mehbooba Mufti) ने सोमवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि BJP खोखले प्रतीकवाद में लिप्त है।

पढ़ें :- केवल गीत नहीं, राष्ट्र की चेतना व साहस का मंत्र है वंदे मातरम् : योगी आदित्यनाथ

एक्स पर एक पोस्ट में महबूबा ने कहा कि संसद 150 साल पुराने वंदे मातरम पर बहस में व्यस्त है जबकि इंडिगो यात्री (Indigo Passengers) फंसे हुए हैं और जवाब के लिए बेताब हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को परेशान करने वाले संकटों का समाधान करने के बजाय, भाजपा खोखले प्रतीकवाद (BJP Hollow Symbolism) में लिप्त प्रतीत होती है। पीडीपी प्रमुख (PDP Chief) ने पूछा कि यह राजनीतिक नाटक कैसे नौकरियां उत्पन्न करेगा, बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करेगा या लाखों भारतीयों के वास्तविक समस्याओं से निपटेगा?

पढ़ें :- वंदे मातरम् पर सदन में चर्चा: जेपी नड्डा बोले-हम नेहरू को बदनाम नहीं करना चाहते, बल्कि हमारा उद्देश्य...

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...