महंगाई के बीच मदर डेयरी (Mother Dairy) ने एनसीआर (NCR) में फुल-क्रीम, टोंड और डबल टोंड दूध (Toned Milk) के दाम दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है। नई कीमतें 27 दिसंबर यानी मंगलवार से लागू हो जाएंगी। हालांकि, गाय के दूध और टोकन मिल्क की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
नई दिल्ली। महंगाई के बीच मदर डेयरी (Mother Dairy) ने एनसीआर (NCR) में फुल-क्रीम, टोंड और डबल टोंड दूध (Toned Milk) के दाम दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है। नई कीमतें 27 दिसंबर यानी मंगलवार से लागू हो जाएंगी। हालांकि, गाय के दूध और टोकन मिल्क की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कंपनी ने कहा है कि कच्चे दूध के दाम में 24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जिसकी वजह से ये कदम उठाया गया है। बता दें कि मदर डेयरी (Mother Dairy)ने इस साल अब तक 5वीं बार दूध के दामों में वृद्धि की है।
Milk Price hike: मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में किया 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा, नए दाम कल से लागू pic.twitter.com/gZdC8tj6kX
— santosh singh (@SantoshGaharwar) December 26, 2022
मदर डेयरी (Mother Dairy) दिल्ली एवं आसपास के इलाकों में रोजाना 30 लाख लीटर से अधिक दूध की बिक्री करती है। मदर डेयरी (Mother Dairy) ने कहा कि फुल क्रीम दूध का दाम अब 66 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि टोंड दूध (Toned Milk)की नई कीमत 53 रुपये प्रति लीटर होगी। वहीं, डबल टोंड दूध की कीमत रुपये बढ़कर अब 47 रुपये प्रति लीटर हो गई है। हालांकि, कंपनी ने गाय के दूध की थैली एवं टोकन से खरीदे जाने वाले दूध के दाम नहीं बढ़ाए हैं।
मदर डेयरी ने बताई ये वजह
मदर डेयरी (Mother Dairy) ने इस कीमत वृद्धि के लिए दूध उत्पादक किसानों से इसकी खरीद की लागत बढ़ने को वजह बताया है। कंपनी ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल दूध की खरीद लागत करीब 24 प्रतिशत तक बढ़ गई है। कंपनी ने कहा कि मिल्क इंडस्ट्री (Milk Industry)के लिए यह एक अप्रत्याशित साल रहा है।हमें त्योहारों के बाद भी उपभोक्ताओं और संस्थानों दोनों से ही मांग में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, कच्चे दूध की खरीद दिवाली के बाद भी तेजी नहीं पकड़ पाई है।