मिस यूनिवर्स 2023 (Miss Universe 2023) का आगाज होने जा रहा है. इस बार 71वें मिस यूनिवर्स (71st Miss Universe) को लेकर लोगों के बीच गजब का बज बना हुआ है. वहीं इस बार का मिस यूनिवर्स पेजेंट हर मायने में खास होने वाला है. इस बार कुछ ऐसा होने जा रहा है जो मिस यूनिवर्स (Miss Universe) के इतिहास में पहसले कभी नहीं हुआ.
Miss Universe 2023: मिस यूनिवर्स 2023 (Miss Universe 2023) का आगाज होने जा रहा है. इस बार 71वें मिस यूनिवर्स (71st Miss Universe) को लेकर लोगों के बीच गजब का बज बना हुआ है. वहीं इस बार का मिस यूनिवर्स पेजेंट हर मायने में खास होने वाला है. इस बार कुछ ऐसा होने जा रहा है जो मिस यूनिवर्स (Miss Universe) के इतिहास में पहसले कभी नहीं हुआ.
इस बार ‘मिस यूनिवर्स’ में दो ट्रांस वुमेन Marina Machete और रिक्की कोले बतौर कंटेंस्टेट हिस्सा लेने वाली हैं. बता दें कि रिक्की कोले ने हाल ही में ‘मिस नीदरलैंड 2023’ का खिताब अपने नाम किया है. नीदरलैंड के ब्रेडा की रहने वाली मॉडल रिक्की वैलेरी कोले एलजीबीटीक्यू अधिकार कार्यकर्ता हैं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Malavika Mohanan ने ऑफ शोल्डर गाउन में कराया हॉट फोटोशूट, स्टनिंग अंदाज इंटरनेट पर मचाया कोहराम
वह महज 22 साल की हैं. वहीं रिक्की कोले ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह ‘क्वीर समुदाय के लिए आवाज और रोल मॉडल’ बनने की इच्छा रखती हैं. वहीं Marina Machete की बात करें तो इन्होंने 28 साल की उम्र में Miss Portugal का खिताब अपने नाम किया था.
View this post on Instagram
इस प्रतियोगिता के दौरान उन्हें सबसे कॉन्फिडेंट कंटेस्टेंट कहा जाता था. वहीं एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए कहा कि था कि ‘ट्रांस्जेंडर होने की वजह से मुझे कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन सौभाग्य की बात यह है कि मेरे घरवालों ने हमेशा मेरे साथ दिया.’