मिस यूनिवर्स इंडिया 'लविना इसरानी' (Lavina Israni) को मिला मिड डे इन्फ्लुएंसर्स अवार्ड हासिल किया और उन्होंने उन्हें नामांकित करने के लिए अशोक प्रसाद को धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि मेरे लिए यह अवार्ड पूरी तरह से अनएक्सपेक्टेड था।
Mid Day Influencers Award: मिस यूनिवर्स इंडिया ‘लविना इसरानी’ (Lavina Israni) को मिला मिड डे इन्फ्लुएंसर्स अवार्ड हासिल किया और उन्होंने उन्हें नामांकित करने के लिए अशोक प्रसाद (Ashok Prasad) को धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि मेरे लिए यह अवार्ड पूरी तरह से अनएक्सपेक्टेड था।
आपको बता दें, लवीना को अवार्ड उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए यह अवार्ड दिया गया है। वहीं अवार्ड मिलते ही लवीना इसरानी (Lavina Israni) सीधे लालबाग पहुंचकर गणपति बप्पा के दर्शन किये।
इसको लेकर लवीना (Lavina Israni) ने कहा कि मेरे लिए यह अवार्ड पूरी तरह से अनएक्सपेक्टेड था। जैसा कि कहते हैं – मैन गिव्स द अवॉर्ड और गोद गिव्स द रीवार्ड। यह उसी तरह से मेरे लिए है। उन्होंने कहा कि मुझे कई साल पहले 2018 में अवार्ड मिले थे। उसके बाद ब्यूटी पीजेंट के बाद या पहले अवार्ड है इसलिए मैं खुद को लकी मानती हूं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Surbhi Chandana pic: ऑफ शोल्डर गाउन में सुरभि चंदना ने लगाया ग्लैमर का तड़का, देखें तस्वीरें
लवीना आने वाले दिनों में कई प्रोजेक्ट्स पर काम करते नजर आने वाली है। यह खुद उन्होंने ही कहा है। उन्होंने बताया कि अभी वह कुछ भी रिवील नहीं कर सकती हैं लेकिन ईश्वर की कृपा होगी तो सभी बैक टू बैक फ्लोर पर होंगे।
आपको बता दें कि लवीना इसरानी का जन्म मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था। वह दिल्ली के पंजाबी बॉयज़ (2022) , ये ख्वाब पतंग से (2020) और तेरे नाम का टैटू (2019) के लिए जानी जाती हैं।