HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Mizoram : पत्थर की खदान में बड़ा हादसा ,8 की मौत, 4 अब भी लापता

Mizoram : पत्थर की खदान में बड़ा हादसा ,8 की मौत, 4 अब भी लापता

मिजोरम में सोमवार को पत्थर की खदान धंस गई। राज्य के हनहथियाल में सोमवार को पत्थर की खदान अचानक ढह जाने से वहां मौजूद बिहार के कम से कम 15 मजदूर उसमें दब गए और 8 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 4 अब भी लापता है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Mizoram : मिजोरम में सोमवार को पत्थर की खदान धंस गई। राज्य के हनहथियाल में सोमवार को पत्थर की खदान अचानक ढह जाने से वहां मौजूद बिहार के कम से कम 15 मजदूर उसमें दब गए और 8 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 4 अब भी लापता है।

पढ़ें :- Video-यूपी में योग्यता नहीं बाबा कृपा पर मिलेगी नौकरी,राम भद्राचार्य ने जब मंच पर ही कर दी समीक्षा अधिकारी बनाने की सिफारिश!

खबरों के अनुसार,एक निजी कंपनी की पत्थर की खदान का एक बड़ा हिस्सा उस समय अचानक ढह गया, जब मजदूर पत्थर के गड्ढे में काम कर रहे थे। DRF, BSF और असम राइफल्स की टीमें मौके पर राहत और बचाव में जुटी हुई हैं। अभी तक शवों की पहचान नहीं हो पाई है।घटना स्‍थल पर मजदूरों के इलाज की सुविधा के लिए एक मेडिकल दल भी मौजूद है। इस खदान में बीते ढाई साल से खनन का काम हो रहा था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...