HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. रेलवे स्टेशन देर रात पहुंचे विधायक,ठंड से ठिठुर रहे लोगों को ओढाया कंबल

रेलवे स्टेशन देर रात पहुंचे विधायक,ठंड से ठिठुर रहे लोगों को ओढाया कंबल

रेलवे स्टेशन देर रात पहुंचे विधायक,ठंड से ठिठुर रहे लोगों को ओढाया कंबल

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो सोनौली महराजगंज :: ऋषि त्रिपाठी विधायक नौतनवा बीती देर रात को एकाएक प्रशासनिक अमले के साथ नौतनवा रेलवे के मुसाफिरखाना पहुंच गए । जहाँ करीब एक दर्जन से अधिक लोग सो रहे थे तो कुछ ठंड के कारण बैठे हुए थे. जिनका श्री त्रिपाठी ने कुशल क्षेम पूछा और अपने हाथों से उन्हे कंबल ओढाया तो लोगो ने उन्हें आशीष दिया।

पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग में ब्रजेश और मुकेश की जोड़ी ही तय करती है कौन होगा CMO? बजट के अनुसार मिलता है जिला

आपको बता दे की विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी बुधवार कि रात एकाएक बढ़ते ठंड को देखते हुए नौतनवा रेलवे स्टेशन पहुंच गए उनके साथ तहसीलदार अमित कुमार सिंह भी पहुंचे और विधायक ने मुसाफिरखाना में सो रहे करीब एक दर्जन लोगों को कंबल ओढाया। गरीब निरीह ठंड में कंबल पाकर काफी प्रसन्न हुए और सभी ने विधायक को आशीष दिया।

इस मौके पर विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि ठंड की शुरुआत हुई है। जिसको लेकर आज हमने नौतनवा रेलवे स्टेशन के मुसाफिरखाना में सो रहे निरीह लोगों में कंबल वितरण किया है। कंबल वितरण का कार्य पूरे ठंड भर चलता रहेगा। कोई भी निरीह व्यक्ति ठंड से ठिठुरने नहीं पायेगा। गरीब, निरीह, निराश्रित व्यक्तियों तथा राहगीरों को ठंड से बचाव के लिए रैन बसेरा भी नगर पालिका और नगर पंचायत में बनाया गया है। विधायक नौतनवा के साथ ब्लाक प्रमुख नौतनवा राकेश मद्धेशिया, संतोष जायसवाल ने भी रेलवे स्टेशन पर सो रहे लोगों में कंबल वितरित किया।

इस मौके पर मुख्य रूप से मस्तु पांडे, धीरज तिवारी, दिलीप पांडे, प्रभुनाथ त्रिपाठी, राहुल गौड, विनय पांडे, मंटू त्रिपाठी, संजय सिंह, गोलू जायसवाल सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

पढ़ें :- UP News: संभल में जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी का निर्माण शुरू, ओवैसी ने उठाया सवाल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...