1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मनसे प्रमुख राज ठाकरे का अयोध्या दौरा ​रद्द, भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने किया था विरोध

मनसे प्रमुख राज ठाकरे का अयोध्या दौरा ​रद्द, भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने किया था विरोध

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के चीफ राज ठाकरे (Raj Thakrey) ने अपने अयोध्या दौरे को स्थगित कर दिया है। पांच जून को राज ठाकरे अयोध्या दौरे पर आने वाले थे। उनके इस दौरे का भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh) विरोध कर रहे थे। इसके विरोध में उन्होंने कई जगहों पर पोस्टर भी लगवाए थे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के चीफ राज ठाकरे (Raj Thakrey) ने अपने अयोध्या दौरे को स्थगित कर दिया है। पांच जून को राज ठाकरे अयोध्या दौरे पर आने वाले थे। उनके इस दौरे का भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh) विरोध कर रहे थे। इसके विरोध में उन्होंने कई जगहों पर पोस्टर भी लगवाए थे। वहीं, अब राज ठाकरे ने अपने इस दौरे को स्थगित कर दिया है। इसके साथ ही कहा कि 22 मई को पुणे में अपनी रैली में इस पर अधिक जानकारी साझा करेंगे।

पढ़ें :- सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ महिला आयोग पहुंची TMC, सीएम ममता के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप

सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने की किया था विरोध
बता दें कि, भाजपा सांसद बृज भूषण शराब सिंह(BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh) राज ठाकरे (Raj Thakrey) के इस दौरे का जमकर विरोध कर रहे थे। उन्होंने कहा था कि वो पहले उत्तर भारतीयों को अपमानित करने को लेकर माफी मांगें। उन्होंने कहा था कि जब तक वो सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगेंगे तब तक उन्हें यूपी में प्रवेश होने नहीं दिया जाएगा।

10 जून को आदित्य ठाकरे आएंगे अयोध्या
बता दें कि, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे व मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी 10 जून को अयोध्या आने का ऐलान किया था। हालांकि, अभी तक इसको लेकर शिवसेना की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...