सरकारी संपत्तियों (government properties) को निजी हाथों में दिए जाने का का कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जमकर विरोध किया। साथ ही मोदी सरकार (Modi government) पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 70 सालों में देश की बनी हुई पूंजी को मोदी सरकार (Modi government) बेचने का काम कर रही है।
नई दिल्ली। सरकारी संपत्तियों (government properties) को निजी हाथों में दिए जाने का का कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जमकर विरोध किया। साथ ही मोदी सरकार (Modi government) पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 70 सालों में देश की बनी हुई पूंजी को मोदी सरकार (Modi government) बेचने का काम कर रही है।
निजी हाथों में सरकारी संपत्तियां जाने के बाद सबसे बड़ा रोजगार का संकट खड़ा होगा। रेलवे को निजी हाथों में बेच दिया जा रहा है। पीएम सबकुछ बेच रहे हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि, पीएम मोदी (Pm modi) और भाजपा (BJP) का नारा था कि 70 सालों में कुछ नहीं हुआ लेकिन सोमवार को 70 साल में बनी देश की पूंजी को बेचने का फैसला लिया गया।
इसका मतलब प्रधानमंत्री (Prime minister) ने सब कुछ बेच दिया। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि सरकारी सभी संपत्तियों को निजीकरण एकाधिकार बनाने के लिए किए जा रहे हैं। पावर, टेलीकॉम, वेयर हाउसिंग, माइनिंग, एयरपोर्ट, पोर्ट्स ये सब एकाधिकार बनाने के लिए किया जा रहा है।
आप जानते हो पोर्ट्स किसके हाथ में हैं, एयरपोर्ट किसको मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि, निजी हाथों में जाने के बाद रोजगार मिलना बंद हो जाएगा। युवाओं के सामने रोजगार का बड़ा संकट आयेगा।