केंद्र सरकार की टीकाकरण की रणनीति भेदभाव वाली है। इसमें कमजोर वर्गों के लिए टीके की कोई गारंटी नहीं दी गई है। यह आरोप कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को लगाया है। केंद्र सरकार की टीकाकरण की रणनीति भेदभाव वाली है। इसमें कमजोर वर्गों के लिए टीके की कोई गारंटी नहीं दी गई है। यह आरोप कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को लगाया है।
नई दिल्ली। केंद्र सरकार की टीकाकरण की रणनीति भेदभाव वाली है। इसमें कमजोर वर्गों के लिए टीके की कोई गारंटी नहीं दी गई है। यह आरोप कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को लगाया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘18 से 45 साल के आयुवर्ग के लोगों के लिए कोई मुफ्त नहीं टीका नहीं होगा। साथ ही कीमतों पर नियंत्र किए बिना बिचैलियों को ला दिया गया। उन्होंने कहा कि इसमें कमजोर वर्गों के लिए टीके की कोई गारंटी नहीं है।
• No free vaccines for 18-45 yr olds.
• Middlemen brought in without price controls.
• No vaccine guarantee for weaker sections.
GOI’s Vaccine Discrimination- Not Distribution- Strategy!
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश वी. रामसुब्रमण्यम एनएचआरसी के अध्यक्ष नियुक्त
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 20, 2021
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘भारत की टीका की रणनीति वितरण करने नहीं, बल्कि भेदभाव करने करने वाली है। बता दें कि केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोग कोविड-19 के रोकथाम के लिए टीका लगवा सकेंगे।
सरकार ने टीकाकरण अभियान में ढील देते हुए राज्यों, निजी अस्पतालों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों को सीधे टीका निर्माताओं से खुराक खरीदने की अनुमति भी दे दी है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने टीके की कीमत के बारे में निर्णय कंपनियों पर छोड़ दिया है।
9/10
19 अप्रैल को वैक्सीन की उम्र तो 18 साल कर दी पर क़ीमत का निर्णय अब सरकार नही, वैक्सीन बनाने वाली कम्पनी करेगी।पढ़ें :- परभणी हिंसा सरकार द्वारा प्रायोजित घटना, देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ हम लाएंगे विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव : नाना पटोले
यानी अब वैक्सीन मुफ़्त नही,
अब वैक्सीन ₹200 में भी नही,
अब वैक्सीन की कीमत का निर्णय कम्पनी करेगी,है ना सचमुच आपदा में अवसर!
मोदी है तो यही मुमकिन है#COVID19
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 20, 2021
उन्होंने ट्वीट किया कि पिछले एक साल में कोरोना टैक्स के नाम पर जनता से खूब हुई लुटाई, पर न अस्पताल, न डॉक्टर, न वेंटिलेटर, न वैक्सीन और न दवाई उपलब्ध करवाई और न ही 6,000 की राशि खाते में जमा कराई। हां, कोरोना के नाम पर विज्ञापन और तस्वीरें छपवाईं।
सुरजेवाला ने दावा किया कि 19 अप्रैल को टीकाकरण की उम्र तो 18 साल कर दी पर कीमत का निर्णय अब सरकार नहीं, टीका बनाने वाली कम्पनी करेगी। यानी अब टीका मुफ्त नही, अब टीका 200 रुपये में भी नहीं, अब टीके की कीमत का निर्णय कम्पनी करेगी, है न सचमुच आपदा में अवसर! मोदी है तो यह मुमकिन है।
Modiji
you use all your :
might
muscle power
lung power
resourcesto win elections
Why not the same passion to win the war against Coronavirus for :
our people ?
— Kapil Sibal (@KapilSibal) April 20, 2021
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने पश्चिम बंगाल में भाजपा की जनसभाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और सवाल किया कि वह जितना जुनून चुनाव जीतने में दिखा रहे है। उतना कोरोना वायरस खिलाफ युद्ध जीतने में क्यों नहीं दिखा रहे हैं? सिब्बल ने ट्वीट किया, ‘मोदी जी, आप चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देते हैं। यही जुनून कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध जीतने में क्यों नहीं दिखता?’