भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में हैं। वो लगातार बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। बीते कुछ वक्त से वनडे क्रिकेट में उनके आंकड़े चौंकाने वाले हैं। 2022 से उनके आंकड़े होश उड़ाने वाले हैं।
Mohammed Siraj Big Record: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में हैं। वो लगातार बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। बीते कुछ वक्त से वनडे क्रिकेट में उनके आंकड़े चौंकाने वाले हैं। 2022 से उनके आंकड़े होश उड़ाने वाले हैं।
दरअसल, 2022 से सिराज ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा डॉट गेंदें फेंकी हैं। सिराज 2022 से अब तक कुल 606 डॉट बॉल फेंक चुके हैं। डॉट बॉल फेंकने के मामले में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के गेंदबाज अकील हुसैन हैं। उन्होंने 2022 से अब तक कुल 551 गेंदें फेंकी हैं। तीसरे नंबर पर अल्ज़ारी जोसेफ हैं और उन्होंने अब तक वनडे में कुल 534 डॉट गेंदें फेंकी हैं।
बुमराह को छोड़ा पीछे
मोहम्मद सिराज के बेस्ट बॉलिंग एवरेज के मामले जसप्रीत बुमराह को भी पीछे छोड़ दिया है। बुमराह का कम से कम 150 ओवर के बाद गेंदबाज़ी का औसत 24.30 का रहा था। अब सिराज 21.02 की औसत से साथ इस मामले में नंबर वन पर आ गए हैं।