HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मोहसिन रजा को बनाया गया यूपी हज कमेटी का अध्यक्ष, योगी 2.0 सरकार में नहीं मिली थी कैबिनेट में जगह

मोहसिन रजा को बनाया गया यूपी हज कमेटी का अध्यक्ष, योगी 2.0 सरकार में नहीं मिली थी कैबिनेट में जगह

योगी सरकार  (Yogi Sarkar) के पहले कार्यकाल में मंत्री रहे मोहसिन रजा (Mohsin Raza) को राज्य हज कमेटी का अध्यक्ष बनाया है। योगी सरकार (Yogi Sarkar) के दूसरे कार्यकाल में मोहसिन रजा (Mohsin Raza) को ये बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। यूपी सरकार की तरफ से इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। योगी सरकार  (Yogi Sarkar) के पहले कार्यकाल में मंत्री रहे मोहसिन रजा (Mohsin Raza) को राज्य हज कमेटी (State Haj Committee) का अध्यक्ष बनाया है। योगी सरकार (Yogi Sarkar) के दूसरे कार्यकाल में मोहसिन रजा (Mohsin Raza) को ये बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। यूपी सरकार की तरफ से इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है।

पढ़ें :- यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट तैयार, चुनाव आयोग की हरी झंडी का है इंतजार

पहले ये पद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के पास थी। बता दें कि, योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल में मोहसिन रजा (Mohsin Raza) को कैबिनेट में जगह नहीं मिली थी। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा उन्हें किसी दूसरे बड़े ओहदे पर बैठा सकती है। वहीं, अब उनको राज्य हज कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है।

गौरतलब है कि, इस बार योगी सरकार के नए कैबिनेट में दानिश आजाद को शामिल किया गया। लिहाजा, महोसिन रजा (Mohsin Raza) को योगी कैबिनेट में जगह नहीं मिली। पिछले पांच सालों में बीजेपी सरकार का पक्ष मोहसिन रजा खूब रखते थे।

इकलौते मुस्लिम चेहरे के तौर पर उनकी जिम्मेदारियां थी। लेकिन इस बार योगी सरकार ने मोहसिन रजा (Mohsin Raza) पर भरोसा नहीं जताया। बीजेपी ने मोहसिन रजा (Mohsin Raza) के नाम को किनारे करते हुए दानिश आजाद को मौका दिया है।

 

पढ़ें :- यूपी पुलिस पर भड़की केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल,बोलीं- गुंडे बेटी को उठा रहे, पिता को मारा, अभी तक नहीं हुई FIR,सो रहे हैं क्या?

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...