HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Money Crunch: पैसों की तंगी को मारिए ठोकर, बदलनी है किस्मत तो करना होगा ये काम

Money Crunch: पैसों की तंगी को मारिए ठोकर, बदलनी है किस्मत तो करना होगा ये काम

कदम कदम पर पैसे की तंगी से हर सोच में बाधा आती है। हर समय निराशा का बादल घेरे रहता है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Money Crunch: कदम कदम पर पैसे की तंगी से हर सोच में बाधा आती है। हर समय निराशा का बादल घेरे रहता है। ऐसी स्थितियों से बाहर निकलने की हरसंभव कोशिश भी यदि नाकाम रहे तो इसके पीछे व्‍यक्ति की कुंडली के ग्रह जिम्‍मेदार हो सकते हैं। ऐसे लोगों के लिए ज्‍योतिष में कुछ उपाय बताए गए है, जो कि बेहद कारगर हैं। ऐसा माना जाता है कि टूटे हुए बिस्तर, अलमारी और अन्य लकड़ी के सामान घर में नकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को बढ़ाते हैं जो अंततः वित्तीय समस्याओं का कारण बनते हैं। परोपकार भावना से मन में साकारात्मक विचार पनपते हैं। यदि आप को कहीं कोई उम्‍मीद नजर नहीं आ रही है तो यह उपाय जरूर करें।धन को सही दिशा में रखने से आपके घर में धन का प्रवाह बढ़ने में मदद मिलेगी।जिस घर में लकड़ी का सामान टूटा हो, उस घर में देवी लक्ष्मी कभी भी अपना आशीर्वाद और धन नहीं बरसाती हैं।

पढ़ें :- Mahakumbh 2025 Shahi Snan Dates : महाकुंभ में शाही स्नान की ये है तिथियां , धार्मिक यात्रा में यहां करें दर्शन

करने हैं ये उपाय

अपने पूजा कक्ष में दक्षिणावर्ती शंख और कौड़ी के गोले रखने से आपके घर में धन की प्राप्ति होती है।

ज्‍योतिष में चींटियों, मछलियों और पक्षियों को भोजन देने को किस्‍मत बदलने वाला बताया है।

रोज चींटियों को शक्‍कर और आटा खिलाएं।मछलियों को आटे की गोली डालें।

पढ़ें :- Lohri 2025 : लोहड़ी पर्व पर किसान नई फसल की खुशियां मनाते हैं, इस दिन मनाई जाएगी

करियर की समस्‍या को सुलझाने के लिए पीपल के पेड़ के ​नीचे दीपक जलाएं।

घर से नकारात्‍मकता दूर करके सकारात्‍मकता लाने के लिए घर में नमक के पानी का पोंछा लगाएं।

हफ्ते में एक बार नहाने के पानी में थोड़ा सा समुद्री नमक मिलाकर स्‍नान करें। इससे बहुत राहत मिलेगी

अपने कैश लॉकर के सामने एक दर्पण लगाएं ताकि दर्पण में कैश लॉकर की छवि दिखाई दे।

पढ़ें :- Makar Sankranti 2025 Snaan Muhurat : मकर संक्रांति के दिन इस मुहूर्त में करें स्नान-दान , परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...