यूपी के आगरा (Agra) जनपद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक एटीएम (ATM) से अचानक विड्रॉल (withdrawal) के लिए मशीन में दिये गए निर्देश की रकम से पांच गुना अधिक रुपए निकलने लगे।
आगरा। यूपी के आगरा (Agra) जनपद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक एटीएम (ATM) से अचानक विड्रॉल (withdrawal) के लिए मशीन में दिये गए निर्देश की रकम से पांच गुना अधिक रुपए निकलने लगे। जब यह बात लोगों को पता चली पैसे निकालने को लेकर होड़ मच गयी।
जानकारी के मुताबिक यह घटना आगरा के शास्त्रीपुरम में प्राची एनक्लेव स्थित बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) की शाखा के बगल के एटीएम (ATM) की है, यहां पर एटीएम (ATM) में तकनीकी खराबी के चलते 1000 रुपये निकालने आए लोगों को 5000 रुपये मिले। जिसके बाद 5000 निकालने आए लोग 25000 रुपये निकालकर चले गए। वहीं, मशीन में इस तरह की गड़बड़ी की बात पता चली तो संबंधित बैंक में हड़कंप मच गया।
इस मामले में बैंक (Bank) की ओर संबंधित पुलिस चौकी (Police station) में शिकायत दर्ज कराई की गयी है। पुलिस विड्रॉल से ज्यादा रकम निकालने वालों की तलाश कर रही है। वहीं, चार लोगों ने निकाली गई रकम बैंक में वापस कर दी। कैश कलेक्शन टीम (Cash collection team) के सीएमएस के मुताबिक ने बताया है कि अब तक 172000 रकम निकाली गई है। हालांकि गड़बड़ी सूचना मिलते ही एटीएम को बंद कर दिया गया।