HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Monsoon Tips And Tricks : गीले हो गए हैं जूते तो करें ये काम, झट से सूख जाएंगे

Monsoon Tips And Tricks : गीले हो गए हैं जूते तो करें ये काम, झट से सूख जाएंगे

मानसून की बारिश का कोई अंदाजा नहीं होता है। घर आफिस लिए निकले और रास्ते में झमाझम बारिश होने लगे तो कपड़े जूते भीग जाते है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Monsoon Tips And Tricks : मानसून की बारिश का कोई अंदाजा नहीं होता है। घर आफिस लिए निकले और रास्ते में झमाझम बारिश होने लगे तो कपड़े जूते भीग जाते है। इसके बाद तो मत पूछिये। दिन भर की फजीहत शुरू हो जाती है। गीले कपड़े जूते पहने कर जहां जाएं जिस फर्नीचर बैठे सब जगह गीली हो जाती है। कुछ ट्रिक्स और टिप्स के सहारे ऐसी चिुएशन को हैंडिल किया जा सकता है।  आइये आपको बताते है ऐसी समस्या में फंस जाए तो इसका क्याहै इलाज है।

पढ़ें :- Research Report : 35 साल के युवाओं की हृदय की धमनियों में 65 की उम्र वाला मिल रहा है ब्लॉकेज, मिला चौंकाने वाला तथ्य

जूता सुखाने का स्मार्ट टिप

ऑफिस जाते समय एक प्लास्टिक में 4-5 न्यूज़पेपर लेकर जाएं। ऑफिस पहुंचते ही आप अपने कुर्सी पर बैठ जाएं। अब आराम से अपने जूते उतारकर सबसे पहले अपने पांव हैंड टॉवल से पौंछे। अब वेट टीशू से पैरों को अच्छे से क्लीन करें और जब सूख जाएं तो उस पर क्रीम लगा लें। इतनी देर में जूते का पानी नीचे की ओर जमा हो जाएगा। अब एक न्यूज़ पेपर को उता फाड़कर जूते में डालें। जितना जूते में जा सके। पहली 2-3 बार में जूते में न्यूज़ पेपर डालते ही गीला हो जाएगा इसे तब तक बदलते रहे जब तक सूखा न्यूज़ पेपर ना दिखने लगे।

सूखे न्यूज़ पेपर को अब 2 मिनट जूते में ही रहने दें ताकि ये अच्छे से जूते का पानी सोख लें। अब आप ऑफिस के ड्रायर के नीचे जूते को 1 मिनट रखें। आपका जूता बिल्कुल फ्रेश जैसा सूख जाएगा। अगर फिर भी जूता गीला रहे तो आप इस ऑफिस के एसी में ऐसे ही रहने दें। थोड़ी देर में ये इतना सूख जाएगा कि आपको लगेगा ये धूप में सूखा है या ये कभी गीला हुआ ही नहीं। तो इस मानसून आप गीले जूते से परेशान ना हों बल्कि अपने जूतों को सुखाने का ये स्मार्ट टिप फॉलो करें

पढ़ें :- Video-कब्ज,एसिडिटी और ब्लोटिंग जैसी समस्याओं में बासी रोटी खाना है अच्छा विकल्प
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...