HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Moradabad News: दिनदहाड़े सेल्समैन से लूट ले गए रुपयों से भरा बैग, जांच में जुटी पुलिस

Moradabad News: दिनदहाड़े सेल्समैन से लूट ले गए रुपयों से भरा बैग, जांच में जुटी पुलिस

मुरादाबाद में सोमवार दोपहर एक लूट की सनसनीखेज वारदात हुई। एक कंपनी के सेल्समैन से रुपयों से भरा बैग बदमाश छीनकर फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद क्षेत्रीय पुलिस के साथ एसपी सिटी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Moradabad News: मुरादाबाद में सोमवार दोपहर एक लूट की सनसनीखेज वारदात हुई। एक कंपनी के सेल्समैन से रुपयों से भरा बैग बदमाश छीनकर फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद क्षेत्रीय पुलिस के साथ एसपी सिटी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया है।

पढ़ें :- UP News: निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरी, दो राजमिस्त्री की मौत, नींव खोदते समय हुआ हादसा

दिनदहाड़े लाखों रुपये के बैग छिनैती की ये घटना सदर कोतवाली के प्रिंस रोड की है। दरअसल शराब कारोबारी चड्डा ग्रुप का सेल्समैन पैसों का कलेक्शन करके रोडवेज बस स्टैंड के पीछे प्रिंस रोड से गुजर रहा था। उसी दौरान सेल्समैन का पीछा कर रहे दो बदमाशों ने कार की आड़ लेकर सेल्समैन को धक्का देकर कैश से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। बताया जा रहा है कि, बदमाश बाइक सवार थे। घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

पढ़ें :- UP rain alert: यूपी में बदलेगा अभी और मौसम का मिजाज, इन क्षेत्रों में हो सकती है बारिश

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल का एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने निरीक्षण किया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया है कि एक व्यक्ति बैग में पैसे लेकर रोडवेज बस स्टैंड के पास उतरकर प्रिंस रोड से गुजर रहा था। उसी दौरान पीछे से आये दो बदमाश उसका कैश से भरा बैग छीनकर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। सेल्समैन दुकानों से पैसा कलेक्ट कर आ रहा था। बैग में कितना पैसा था इसकी फिगर अभी क्लियर नहीं है। जिन जगहों से सेल्समैन ने पैसा कलेक्ट किया है उनसे हम पूछताछ कर रहे हैं। हमने मौके से साक्ष्य एकत्रित किये हैं। घटना के अनावरण के लिए सीओ सिटी और सीओ कटघर के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया है।

रिपोर्ट – रुपेश त्यागी

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...