HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुरादाबाद:ट्रैन की चपेट में आने से दो मासूम बच्चों की मौत,स्कूल से घर जाते समय हुआ हादसा

मुरादाबाद:ट्रैन की चपेट में आने से दो मासूम बच्चों की मौत,स्कूल से घर जाते समय हुआ हादसा

By रूपक त्यागी 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना क्षेत्र के रामपुर दोराहा क्रॉसिंग पर मासूम भाई-बहन की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी, भाई बहन मदरसे से पढ़ाई करके घर वापस लौट रहे थे तभी अचानक ट्रेन आने से ये बड़ा हादसा हो गया,ट्रेन की टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों मासूम बच्चो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, बच्चों की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों का पंचनामा कर के पोस्टमार्टम को भिजवाया।

पढ़ें :- जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब नौतनवा के तहसील अध्यक्ष बने अतुल जायसवाल

मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना क्षेत्र के रामपुर चौराहा रेलवे क्रॉसिंग पर उस समय हड़कंप मच गया जब ट्रेन की चपेट में आने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है, ट्रेन हादसे में दो सगे भाई बहन की मौत हुई है, दोनों ही बच्चे मदरसे से पढ़ाई करके घर वापस लौट रहे थे, रेलवे लाइन को पार करते अचानक तेज रफ्तार ट्रेन ने दोनों बच्चों को रौंदा दिया जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, मृतक बच्चों की मां से घटना के बारे में जानकारी की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया उनके दोनों बच्चे रोजाना मदरसे पढ़ने जाते थे लेकिन आज उनके साथ उनका छोटा भाई भी गया था, जो मानसिक रूप से कमजोर है और वह अपने साथ भाई-बहन को रेलवे क्रॉसिंग पर ले गया,वहां अचानक ट्रेन आई तो वह वहां से भाग गया और उनके बेटा इशाक और बेटी फातिमा ट्रेन की चपेट में आ गए जिसके बाद उनकी मौत हो गई।

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी मुरादाबाद मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का मुआयना किया एसएसपी मुरादाबाद से जब बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया हादसे में भाई-बहन की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है दोनों ही बच्चे पढ़कर अपने घर वापस लौट रहे थे, जिसमें से इशाक की उम्र 8 साल है और उसकी बहन फातिमा की उम्र 6 साल है दोनों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है दोनों के शवों का पंचनामा कर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट:-रूपक त्यागी

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...