1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. कनाडा में मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी की हत्या, भारत सरकार ने रखा था 10 लाख का इनाम

कनाडा में मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी की हत्या, भारत सरकार ने रखा था 10 लाख का इनाम

भारत सरकार (Government of India) की ओर से घोषित मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की कनाडा ( Canada) में गोली मारकर हत्या (shot dead) किए जाने की खबर है।

By Abhimanyu 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत सरकार (Government of India) की ओर से घोषित मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की कनाडा ( Canada) में गोली मारकर हत्या (shot dead) किए जाने की खबर है। ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत (British Columbia province) के सरे शहर में दो अज्ञात बंदूकधारियों ने निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी। भारत के खिलाफ हिंसा, विध्वंसक गतिविधियों व कई विरोध प्रदर्शनों में निज्जर का नाम शामिल रहा है।

पढ़ें :- UP ATS की बड़ी कामयाबी, दो पाक नागरिक सहित हिजबुल मुजाहिद्दीन के तीन आंतकियों को दबोचा

पंजाब के जालंधर के हरसिंहपुर का मूल निवासी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) भारत सरकार के टॉप 40 आतंकवादियों की सूची में भी शामिल था। 2022 में एनआईए ने जालंधर में एक हिंदू पुजारी की हत्या की साजिश रचने के मामले में निज्जर पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। इससे पहले एनआईए ने उसके खिलाफ भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश को लेकर चार्जशीट भी दाखिल की थी।

साल 2013-14 के दौरान निज्जर ने आईएसआई (ISI) के निमंत्रण पर पाकिस्तान की यात्रा की थी। पाकिस्तान में उसने खालिस्तानी आतंकी (Khalistani terrorist) जगतार सिंह तारा से मुलाकात की थी। दिसंबर 2015 में निज्जर ने ब्रिटिश कोलंबिया के मिसजेन हिल्स में ट्रेनिंग कैंप भी आयोजित कर खालिस्तानी उग्रवादियों छोटे हथियारों की ट्रेनिंग दी थी। कनाडा में भारत के खिलाफ कई हिंसक विरोध प्रदर्शनों के उसका ही हाथ था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...