HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Mother’s Day Special: मदर्स डे पर अपने हाथ से ये मीठा बनाकर दे अपनी माँ को सरप्राइज

Mother’s Day Special: मदर्स डे पर अपने हाथ से ये मीठा बनाकर दे अपनी माँ को सरप्राइज

Mothers Day को खास बनाने के लिए हर कोई अपनी माँ के लिए अलग -अलग तरीके से प्लान बनाते है कोई अपनी माँ को बाहर घूमाने ले जाता हैं तो कोई गिफ्ट ले आता है..

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Mothers Day को खास बनाने के लिए हर कोई अपनी माँ के लिए अलग -अलग तरीके से प्लान बनाते है कोई अपनी माँ को बाहर घूमाने ले जाता हैं तो कोई गिफ्ट ले आता है तो कोई घर में ही सेलिब्रेट करता है लेकिन बहुत सारे लोग अपनी मां के लिए कुछ बेहतरीन बनाकर उनके दिन को स्पेशन बनाना चाहता है।

पढ़ें :- Chikki  healthy snack :  नट्स और गुड़ से बनी कुरकुरी मिठाई सदिर्यों में रखती है फिट, नाश्ते में खाया जा सकता है

कोई केक खरीद क्र लता है तो कोई घर में ही ट्राई करने की कोशिश करता है इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसी रेसिपी लाये है जिससे आप भी मदर्स डे के खास मौके पर अपनी मां के प्रति प्यार जताकर उन्हें स्पेशल फील करवा सकते हैं।

Cup Cake

हर अच्छी चीज़ की शुरुआत मीठे से होती है इसीलिए हम आपके लिए आसान सी कप केक (Cup Cake) की रेसिपी लाएं हैं , जाने विधि

Cup Cake के लिए जरुरी सामग्री

पढ़ें :- Dhaba Style Methi Matar Malai: आज डिनर में ट्राई करें ढाबा स्टाइल मेथी मटर मलाई, ये है बनाने का आसान तरीका

1 कप मैदा
1 टी स्पून बेकिंग पाउडर
3/4 पीसी हुई चीनी
आधा टेबलस्पून कोको पाउडर
आधा टीस्पून वनीला एसेंस
नमक वाला बटर 2 छोटा चम्मच
3/4 दूध
आधा चम्मच कॉफी पाउडर

Cup Cake

कप केक बनाने की विधि

सबसे पहले एक बड़ा बाउल लें , उसमे मैदा, बेकिंग पाउडर, कोको पाउडर और चीनी को लेकर अच्छे से मिला लेना है।
फिर इसमें मुलायम मक्खन, वनीला एसेंस, कॉफी पेस्ट और दूध मिलाकर एक स्मूथ मिश्रण बना लें। (ध्यान रहें कि इसमें कोई भी गांठ ना पड़ जाएं) इसके बाद इसको सांचे में डाल दें और फिर 180 डिग्री पर बेक करने के लिए ओवन में रख दें।

Cup Cake

पढ़ें :- Palak chaat: घर में अचानक आ गए हैं मेहमान को उन्हें सर्व करें टेस्टी पालक चाट, ये है बनाने का बेहद आसान तरीका

(इसे आप करीबन 15 से 20 मिनट के लिए रखें) बीच-बीच में आप इसे तूथपिक डाल कर चेक करते रहें, ऐसा करने से आपको पता लग जाएगा कि ये सही से बेक हो रहा है या नहीं। फिर अगर टूथपिक बाहर आ जाती है, तो आपका केक बनकर तैयार है। इसके बाद आप अपने कप केक को बाहर निकाल लें।

इसके बाद इसे ठंडा होने के लिए रख दें। फिर इसके बाद जब यह पूरी तरह से ठंडा हो जाए, तो इसे अपने पसंद की फ्रॉस्टिंग करें। और फिर ये बन कर तैयार है। (अगर आप गरम केक पर ही फ्रॉस्टिंग तो ये पिघल जाएगी और आपका केक खराब हो सकता है।)

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...