MP Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद भाजपा ने सीएम की कुर्सी पर मोहन यादव बनाने का फैसला लिया था। जिसके बाद नए सीएम मोहन यादव ने दो डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला के साथ 13 दिसंबर को शपथ ग्रहण किया। वहीं, चुनावी नतीजों के 22 दिन बाद आज मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है। जिसमें 18 से 20 से मंत्री बनाए जाने की उम्मीद जतायी जा रही है।
MP Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद भाजपा ने सीएम की कुर्सी पर मोहन यादव बनाने का फैसला लिया था। जिसके बाद नए सीएम मोहन यादव ने दो डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला के साथ 13 दिसंबर को शपथ ग्रहण किया। वहीं, चुनावी नतीजों के 22 दिन बाद आज मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है। जिसमें 18 से 20 से मंत्री बनाए जाने की उम्मीद जतायी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, शासन स्तर पर भी शपथ समारोह की तैयारी की जा रही है। शपथ ग्रहण कार्यक्रम राजभवन में दोपहर साढ़े तीन बजे होगा। आज सुबह सीएम मोहन यादव ने राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात की और उन्हें मंत्रियों की लिस्ट सौंप दी है। कई दौर की चर्चा के बाद मंत्री बनाए जाने वाले चेहरे तय कर लिए गए हैं। मंत्रिमंडल में जातीय और क्षेत्रीय समीकरण भी देखने को मिलेगा। सूत्रों की माने तो मंत्रिमंडल में वरिष्ठ नेताओं की तुलना में नए चेहरों को अधिक मौका दिया जाएगा। दागदार छवि के किसी व्यक्ति को मंत्रिमंडल में स्थान नहीं देने पर सहमति बनी है तो ओबीसी वर्ग के नेताओं को प्राथमिकता दी जा सकती है।