HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. बारामूला संसदीय सीट से सांसद इंजीनियर रशीद बजट सेशन में ले सकेंगे हिस्सा, दिल्ली हाईकोर्ट ने दी अनुमति

बारामूला संसदीय सीट से सांसद इंजीनियर रशीद बजट सेशन में ले सकेंगे हिस्सा, दिल्ली हाईकोर्ट ने दी अनुमति

जम्मू-कश्मीर की बारामूला सीट (Baramulla Parliamentary Seat) से सांसद अब्दुल रशीद शेख उर्फ इंजीनियर रशीद (Engineer Rashid) को दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने संसद के बजट सत्र (Budget Session) में भाग लेने की अनुमति दे दी है। जस्टिस चंद्र धारी सिंह और अनूप जयराम भंभानी की पीठ ने कहा कि पुलिस रशीद उर्फ ​​इंजीनियर रशीद को 26 मार्च से 4 अप्रैल के बीच सभी दिनों में संसद तक ले जाएगी और वापस जेल ले आएगी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की बारामूला सीट (Baramulla Parliamentary Seat) से सांसद अब्दुल रशीद शेख उर्फ इंजीनियर रशीद (Engineer Rashid) को दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने संसद के बजट सत्र (Budget Session) में भाग लेने की अनुमति दे दी है। जस्टिस चंद्र धारी सिंह और अनूप जयराम भंभानी की पीठ ने कहा कि पुलिस रशीद उर्फ ​​इंजीनियर रशीद को 26 मार्च से 4 अप्रैल के बीच सभी दिनों में संसद तक ले जाएगी और वापस जेल ले आएगी। पीठ ने कहा कि जेल से बाहर रहने के दौरान रशीद को सेलफोन या लैंडलाइन का इस्तेमाल करने या मीडिया से बातचीत करने का अधिकार नहीं होगा।

पढ़ें :- Video: अधजले 500 के नोटों से भरा पूरा कमरा, जस्टिस यशवंत वर्मा के घर के अंदर का वीडियो आया सामने

दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने मंगलवार को बारामूला सांसद इंजीनियर रशीद (Engineer Rashid ) की याचिका पर आदेश सुरक्षित रख लिया था। इस सुनवाई के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता एन हरिहरन और मशहूर अधिवक्ता ओबेरॉय बतौर अब्दुल रशीद शेख उर्फ इंजीनियर रशीद के तौर पर प्रस्तुत हुए। उन्होंने कहा कि मैं संसद सत्र में भाग लेने की अनुमति मांग रहा हूं। इससे पहले मुझे (Engineer Rashid) एकल न्यायाधीश पीठ द्वारा हिरासत पैरोल दी गई थी। कहा गया,याचिका में संसद सत्र में भाग लेने की अनुमति मांगी गई थी। लेकिन एएनआई ने इसका विरोध किया। उनका कहना है कि याचिकाकर्ता के खिलाफ गंभीर आरोप हैं।

न्यायमूर्ति चंद्र धारी सिंह और अनूप जयराम भंभानी की खंडपीठ ने इंजीनियर राशिद और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के वकील की दलीलें सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था।

किस मामले में सलाखों के पीछे हैं रशीद?

इंजीनियर रशीद साल 2019 से टेरर फंडिग मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल (Engineer Rashid in Tihar Jail) में सजा काट रहे हैं। उन पर गैर-कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के हत केस दर्ज हैं। साल 2017 के एक आंतकी फंडिग मामले में उन्हें राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद रशीद पिछले 6 सालों से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।

पढ़ें :- दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा की बढ़ीं मुश्किलें, कथित भड़काऊ भाषण मामले पर हाईकोर्ट से बड़ा झटका

रशीद का नाम उस समय सामने आया जब कश्मीरी बिजनेसमैन जहूर वटाली को आतंकी फंडिग मामले में एनआईए ने गिरफ्तार किया था। एनआईए ने इस मामले में कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक, लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद और हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन सहित कई लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। मलिक को आरोपों में दोषी पाए जाने के बाद 2022 में एक ट्रायल कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

बारामूला सीट से बने सांसद

पिछले साल लोकसभा चुनाव के समय इंजीनियर रशीद ने कश्मीर की बारामूला सीट Baramulla Seat) से जेल में ही रहकर लोकसभा चुनाव लड़ा था। उस दौरान उनके बेटे और समर्थकों ने बारामूला लोकसभा क्षेत्र Baramulla Parliamentary Seat)  में रशीद के लिए प्रचार किया था। रशीद ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को 2.05 लाख वोटों के अंतर से हराया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...