1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Mr and Mrs Trailer out: राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ का ट्रेलर आउट

Mr and Mrs Trailer out: राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ का ट्रेलर आउट

राजकुमार राव (Raj Kumar Rao) और जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) की अपकमिंग फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का ट्रेलर आउट हो चुका है। क्रिकेट पर आधारित इस फिल्म में रोमांच और रोमांस दोनों ही साफ झलक रहा है। फिल्म में राजकुमार राव (Raj Kumar Rao) और जाह्नवी लीड रोल में हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Mr and Mrs Trailer out: राजकुमार राव (Raj Kumar Rao) और जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) की अपकमिंग फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ का ट्रेलर आउट हो चुका है। क्रिकेट पर आधारित इस फिल्म में रोमांच और रोमांस दोनों ही साफ झलक रहा है। फिल्म में राजकुमार राव (Raj Kumar Rao) और जाह्नवी लीड रोल में हैं।

पढ़ें :- Box Office Collection : ‘भूल चूक माफ ’ फिल्मी पर्दे पर हिट और कमाई में फिट निकली, पांचवें दिन किया जबर्दस्त कलेक्शन

फिल्म में राजकुमार राव (Raj Kumar Rao) और जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं मगर इसकी कहानी बिल्कुल ही अलग है। ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसमें देखा जा सकता है कि राजकुमार राव अपनी पत्नी के जरिये अपने सपने पूरे करता है।

राजकुमार राव अपनी जिम्मेदारियों और घर के बोझ के चलते अपने सपने को पूरा नहीं कर पाता और ऐसे में पिता के कहने पर वो समझौता कर लेते हैं। इसके बाद उनकी जिंदगी में मिसेज माही यानी जाह्नवी की एंट्री होती है, जो पेशेवर डॉक्टर हैं। जाह्नवी जबरदस्त क्रिकेट खेलती है और दोनों की जोड़ी एकदम परफेक्ट है।

मगर फिर सपनों की जिम्मेदारी का बोझ बढ़ना शुरू हो जाता है। गली मोहल्ले में अपनी पत्नी की बैटिंग का अंदाज देख मिस्टर माही फैसला लेते हैं कि वे अपने पत्नी को कोच करेंगे। मगर इस बीच काफी मुश्किलें आती हैं और जाह्नवी को भी कई सारी गलतफहमियां हो जाती हैं और वो सोचती हैं कि पति अपने सपनों को पूरा करने के लिए उन्हें सीढ़ी की तरह इस्तेमाल करना चाहता है।

पढ़ें :- Janhvi Kapoor at Cannes: सिर पर पल्लू ओढ़ कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर की धमाकेदार एंट्री, तस्वीरें देख लोग बोले- क्वीन'

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...