मुकुल रॉय (Mukul Roy) ने एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस (TMC) छोड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने बुधवार को कहा कि मैंने टीएमसी (TMC) छोड़ दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी (BJP) उन्हें कोई काम देती है तो वो बीजेपी (BJP) के लिए काम करेंगे।
नई दिल्ली। मुकुल रॉय (Mukul Roy) ने एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस (TMC) छोड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने बुधवार को कहा कि मैंने टीएमसी (TMC) छोड़ दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी (BJP) उन्हें कोई काम देती है तो वो बीजेपी (BJP) के लिए काम करेंगे।
बता दें कि बंगाल विधानसभा चुनाव (Bengal Assembly Elections) के बाद उन्होंने बीजेपी (BJP)छोड़कर टीएमसी (TMC) का दामन थाम लिया था। मुकुल रॉय (Mukul Roy) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने बीजेपी (BJP) को कभी धोखा नहीं दिया, मेरी तबीयत ठीक नहीं थी। इसलिए मैं निष्क्रिय था। हालांकि उन्होंने कहा कि मैंने अभी तक भाजपा (BJP) के शीर्ष नेतृत्व से मिलने का समय नहीं मांगा है। रॉय ने कहा कि टीएमसी (TMC) से इस्तीफा देने का कोई सवाल ही नहीं है, मैं टीएमसी (TMC) में नहीं था, मैंने बीजेपी (BJP) विधायक के रूप में इस्तीफा नहीं दिया है।
बेटे के बयान को बताया गलत
पत्रकारों से बात करते हुए रॉय ने कहा कि वह दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। उन्होंने अपने बेटे के उस बयान को भी गलत बताया कि उनका पता नहीं चल रहा। रॉय ने कहा कि मैं अपनी मर्जी से दिल्ली आया हूं। भाजपा ने यहां मेरे लिए सारी व्यवस्था की है। मुकुल रॉय ने कहा कि मैं अब भी भाजपा विधायक हूं और पार्टी के साथ ही रहना चाहता हूं।
मुकुल रॉय का फिर से भाजपा में शामिल होने का फैसला तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव से पहले रॉय बंगाल में भाजपा के बड़े नेताओं में थे और विधायक भी बने थे। लेकिन पार्टी के सत्ता में न आ पाने के बाद वह तृणमूल में शामिल हो गए थे।
बेटे ने कही थी पिता के लापता होने की बात
सोमवार को रॉय के बेटे सुभ्रांशु ने उनके लापता होने बात कही थी। उन्होंने कहा था कि रॉय रात की उड़ान से दिल्ली जाने वाले थे, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल रहा है। उन्होंने अपने पिता की मानसिक हालत ठीक न होने की भी बात कही थी और भाजपा पर आरोप लगाया था कि वह उनके बीमार पिता को लेकर गंदी राजनीति कर रही है। सुभ्रांशु ने दावा किया कि रॉय की पिछले महीने ब्रेन सर्जरी हुई है और वह परिवार के सदस्यों और करीबी लोगों को पहचान पाने भी असमर्थ थे। इस बारे में रॉय ने कहा कि मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं। अभी तक मैं पूरी तरह से राजनीति नहीं कर सका लेकिन अब मैं शारीरिक रूप से स्वस्थ हूं और राजनीति करूंगा। उन्होंने अपने बेटे को भी परिवार की खातिर भाजपा में शामिल होने के लिए कहा।