मुंबई में बारिश अपना रौद्र रूप दिख रही है। मुंबई के चेंबूर में भारी बारिश के कारण लोगों को अपनी जांन गांवनी पड़ी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चेंबूर में एक दीवार गिरने से हुए हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है।
मुंबई: मुंबई में बारिश अपना रौद्र रूप दिख रही है। मुंबई के चेंबूर में भारी बारिश के कारण लोगों को अपनी जांन गांवनी पड़ी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चेंबूर में एक दीवार गिरने से हुए हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। मौके पर मौजूद एनडीआरएफ की टीम के मुताबिक अभी भी मलबे में करीब 7 लोगों के दबे होने की आशंका है।
दूसरी तरफ विक्रोली में भारी बारिश के बाद एकमंजिला मकान ढहने से मलबे में दबकर 5 लोगों की मौत हो गयी है। यहां से एक घायल को बाहर निकाला गया है जबकि एनडीआरएफ के मुताबिक़ करीब 5-6 लोग अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है।
मुंबई में हुए हादसों पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी दुख जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- मुंबई के चेंबूर और विक्रोली में भारी बारिश के बाद हुए हादसे के हताहत होने की खबर से बेहद दुखी हूं। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और सफल राहत एवं बचाव कार्य की कामना करता हूं।
उधर PMO ने ट्वीट कर मुंबई में हुए हादसे में मारे गए परिजनों के लिए पीएम रिलीफ फंड से 2-2 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है।हादसे में घायल हुआ लोगों के परिवारों को 50-50 हज़ार रुपए मुआवजा दिया जाएगा
Rs. 2 lakh each from PMNRF would be given to the next of kin of those who lost their lives due to wall collapses in Mumbai. Rs. 50,000 would be given to those injured.
पढ़ें :- IND-W vs IRE-W 1st ODI: आयरलैंड ने पहले वनडे में भारत के सामने रखा 339 रन का लक्ष्य; कप्तान गैबी और पॉल लिआ ने जड़ी फिफ्टी
— PMO India (@PMOIndia) July 18, 2021
मुंबई के कई इलाकों में शनिवार देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण हनुमान नगर से लेकर कांदिवली तक के इलाके में पानी भर गया है। गांधी मार्केट इलाके में पानी भरने से गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है।