सलमान खान की मूवी राधे के रिव्यू के पश्चात् केआरके तथा सलमान खान के बीच की लड़ाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। केआरके के खिलाफ सलमान खान ने मानहानि का मुकदमा जब से दर्ज किया है तब से वह तथा मुखर होकर सलमान खान के विरुद्ध बोल रहे हैं।
मुंबई: सलमान खान की मूवी राधे के रिव्यू के पश्चात् केआरके तथा सलमान खान के बीच की लड़ाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। केआरके के खिलाफ सलमान खान ने मानहानि का मुकदमा जब से दर्ज किया है तब से वह तथा मुखर होकर सलमान खान के विरुद्ध बोल रहे हैं।
आपको बता दें, वो प्रतिदिन अपने यूट्यूब चैनल पर और सोशल मीडिया पर सलमान खान के बारे में ऐसी-ऐसी बातें बोल रहे हैं जिन्हें सुनकर सभी को हैरानी हो रही है कि ये विवाद पता नहीं कहां जाकर समाप्त होगा।
सलमान ने केआरके की जुबान पर लगाम लगाने के लिए फिर से आज अदालत का दरवाजा खटखटाया जिसके पश्चात् आज मुंबई की सिविल कोर्ट ने केआरके को आदेश जारी कर दिया है कि अब वो सलमान खान के विरुद्ध अपना मुंह बिल्कुल बंद रखेंगे।
I want to tell to all media people, who are asking me to react on #SalmanKhan Vs #KRK defamation case, that I have not received full order copy till now. Once I will read it then only I will be able to react. But definitely I have option to go to high court & Supreme Court also.
— KRK (@kamaalrkhan) June 24, 2021
पढ़ें :- Malavika Mohanan ने ऑफ शोल्डर गाउन में कराया हॉट फोटोशूट, स्टनिंग अंदाज इंटरनेट पर मचाया कोहराम
न तो उनकी मूवीज के बारे में कुछ बोलेंगे, न निजी जिंदगी पर और न ही उनके व्यवसाय के बारे में ही कुछ भला बुरा कहेंगे। अदालत ने कहा कि जब तक ये मुकदमा चल रहा है तब तक केआरके सलमान का नाम तक लेने से बचें। वही जब से सलमान की टीम ने केआरके को अदालत में घसीटा है तब से केआरके उनसे इतना चिढ़ गए हैं कि वो दिन में कई बार सलमान के विरुद्ध ट्वीट्स करते हैं। वो स्वयं को बॉलीवुड का नंबर वन क्रिटिक बताते हैं तथा अपने रिव्यू को सबसे सच्चा बताकर अपने प्रशंसकों को बरगलाते हैं। गायक मीका सिंह भी सलमान तथा केआरके के इस विवाद में कूदे तथा उन्होंने केआरके को गाली देते हुए एक सांग लॉन्च किया।