HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Mumbai Hoarding Collapse: मुंबई में तूफान से गिरी बड़ी होर्डिंग; 14 लोगों की मौत, 74 घायल

Mumbai Hoarding Collapse: मुंबई में तूफान से गिरी बड़ी होर्डिंग; 14 लोगों की मौत, 74 घायल

Mumbai Hoarding Collapse: मुंबई के घाटकोपर (Ghatkopar, Mumbai) इलाके में सोमवार दोपहर 120 फीट ऊंची होर्डिंग गिरने (Hoarding Collapse) से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 74 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस हादसे की चपेट में 88 लोग आए थे। बीएमसी अधिकारियों के अनुसार, घाटकोपर में गिरा यह होर्डिंग अवैध था, जिसका आकार 120 गुना 120 फुट था। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Mumbai Hoarding Collapse: मुंबई के घाटकोपर (Ghatkopar, Mumbai) इलाके में सोमवार दोपहर 120 फीट ऊंची होर्डिंग गिरने (Hoarding Collapse) से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 74 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस हादसे की चपेट में 88 लोग आए थे। बीएमसी अधिकारियों के अनुसार, घाटकोपर में गिरा यह होर्डिंग अवैध था, जिसका आकार 120 गुना 120 फुट था।

पढ़ें :- ठगों ने महिला को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 1.7 लाख रुपये, बॉडी वेरिफिकेशन के नाम पर वीडियो कॉल में उतरवाए कपड़े

मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक, यह हादसा घाटकोपर (Ghatkopar) इलाके में धूल भरी आंधी और बारिश के दौरान एक पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर हुआ। बीएमसी ने बताया कि 40 गुना 40 फुट से अधिक आकार की होर्डिंग (Hoarding) लगाने की अनुमति नहीं है। हालांकि, गिरने वाली होर्डिंग का आकार 120 गुना 120 फुट था। हादसे के बाद मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने ‘ईगो मीडिया’ के मालिक और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बीएमसी अधिकारी (BMC official) ने बताया कि मालिक भावेश भिंडे और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 304 (गैर इरादतन हत्या), 338 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालकर गंभीर चोट पहुंचाना) और 337 (जल्दबाजी या लापरवाही से काम करके किसी अन्य व्यक्ति को चोट पहुंचाना) के तहत केस दर्ज किया गया है।

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (Maharashtra CM Eknath Shinde) ने इस हादसे के बाद देर शाम घटनास्थल का दौरा किया। सीएम शिंदे ने मुंबई शहर में सभी होर्डिंग के ढांचों की लेखा परीक्षा का आदेश दिया है। उन्होंने हादसे में मारने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।

पढ़ें :- Onion Prices : दिल्ली, मुंबई, लखनऊ में अब तो प्याज की कीमतें पूछने से निकल रहे हैं आंसू, आम लोगों की थाली से हुई दूर
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...