महराजगंज:मम्मी...स्कूल में गंदी हरकतें कर रही थी मैम
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो नौतनवां। एक निजी स्कूल की शिक्षिक पर चार साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करने का आरोप लगा है।
बच्ची की मां ने इसबात की शिकायत नौतनवां के एसडीएम से की है। पीड़ित मां ने एसडीएम को बताया है कि बेटी ने स्कूल से घर आकर बताया कि मैम (शिक्षिका) ने पहले उसके गाल को छुआ, गंदी हरकतें करने लगीं…। एसडीएम ने मामले की जानकारी संबंधित थाने की पुलिस को दी है। जबकि पुलिस का कहना है कि स्कूल में लगे सीसीटीवी की जांच के बाद ही इस मामले कुछ कह पाना संभव होगा। उधर, इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन में खलबली मची हुई है।
जानकारी के अनुसार, नगर के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया है कि उसकी चार साल की बेटी कस्बे के एक निजी स्कूल में एलकेजी में पढ़ती है। दाई बच्ची को स्कूल छोड़ने व लाने जाती हैं। बुधवार को दाई किसी कारण वश बच्ची को लेने नहीं जा पाई। स्कूल में छुट्टी होने के बाद उसके मोबाइल पर फोन आया। काम में व्यस्त होने के कारण वह फोन नहीं उठा पाईं। जब काॅल बैक किया, तब बताया गया कि आपकी बच्ची को कोई ले गया है। कुछ समय बाद जब बच्ची घर नहीं आई तो अपनी सास को स्कूल भेजा।
महिला ने बताया कि सास ने जब स्कूल के काउंटर पर पता किया तो कहा गया कि परेशान मत होइए, हम दिखवाते हैं। उसके बाद बच्ची को खोजने के लिए दो दाई को भेज दिया। कुछ देर बाद दोनों दाई बच्ची को लेकर आ गईं। सास बेटी को लेकर घर आ गईं। बेटी भी खाना खाकर सो गई। रात में उससे पूछा गया कि इतनी देर तक कहां थी तो उसने बताया कि मैम उसके साथ गंदी हरकतें कर रही थी। वह फोन पर बात कर रही थी। पूछने पर बताया कि आपके मम्मी-पापा से बात कर रही हूं। बृहस्पतिवार को प्रिंसिपल के पास शिकायत करने गई तो कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस मामले में एसडीएम दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि थानाध्यक्ष को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
सत्य प्रकाश सिंह,थानाध्यक्ष नौतनवां ने बताया स्कूल में जाकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी। पूरी तरह से जांच के बाद मामला सही पाया गया तो केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
सत्य प्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष नौतनवा
…
निजी स्कूल प्रधानाचार्य बेबुनियाद है। स्कूल की छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस की जांच के बाद सत्यता सामने आ जाएगी। स्कूल में पूरे अनुशासन में बच्चों को शिक्षा दी जाती है।