HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. मुंडका अग्निकांड : सीएम ने दिए घटना की न्यायिक जांच के आदेश, मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देगी दिल्ली सरकार

मुंडका अग्निकांड : सीएम ने दिए घटना की न्यायिक जांच के आदेश, मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देगी दिल्ली सरकार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को मुंडका के उस इमारत को देखने पहुंचे जहां आग लगने से 27 लोगो की मौत हो गई है। केजरीवाल ने तत्परता दिखाते हुए मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिये हैं।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को मुंडका के उस इमारत को देखने पहुंचे जहां आग लगने से 27 लोगो की मौत हो गई है। केजरीवाल ने तत्परता दिखाते हुए मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिये हैं। इसके साथ ही दिल्ली सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।

पढ़ें :- Viral video: युवक ने एसएसपी कार्य़ालय के गेट पर आत्मदाह का किया प्रयास

बता दें कि, पश्चिमी इलाके में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास स्थित चार मंजिला व्यावसायिक इमारत में शुक्रवार शाम आग लगने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य झुलस गए थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आग इमारत की पहली मंजिल से लगनी शुरू हुई जहां सीसीटीवी कैमरा और राउटर बनाने की कंपनी का ऑफिस था। उन्होंने कहा कि आग बुझाने के काम में 30 से अधिक दमकल वाहनों को लगाया गया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...