HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Raj Kundra के बाद Porn Racket में अरेस्ट हुई Nancy Bhabhi, मॉडल बोली- मेरी जबरदस्ती Nude Videos उतारी…

Raj Kundra के बाद Porn Racket में अरेस्ट हुई Nancy Bhabhi, मॉडल बोली- मेरी जबरदस्ती Nude Videos उतारी…

कोलकाता से अश्लील फिल्में (porn movies) बनाने के आरोप में क्राइम ब्रांच पुलिस (crime branch cell) ने नैंसी भाभी (Nancy Bhabhi) के किरदार से मशहूर एक्ट्रेस नंदिता दत्ता (Nandita Dutta) को अरेस्ट कर लिया है। 

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को अश्लील फिल्म बनाने और अपलोड करने के मामले में नित नए खुलासे हो रहे हैं, क्राइम ब्रांच सेल (crime branch cell) इस केस की जांच कर रही है। ये मामला अभी गरम ही था कि एक नया मामला सामने आया है। दरअसल, कोलकाता से अश्लील फिल्में (porn movies) बनाने के आरोप में क्राइम ब्रांच पुलिस (crime branch cell) ने नैंसी भाभी (Nancy Bhabhi) के किरदार से मशहूर एक्ट्रेस नंदिता दत्ता (Nandita Dutta) को अरेस्ट कर लिया है।

पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें

आपको बता दें नंदिता दत्ता पर आरोप है कि नंदिता दत्ता (Nandita Dutta) नई लड़कियों को वेब सीरीज में काम का लालच देकर और धमकाकर उनसे जबरदस्ती पोर्न फिल्में में शूट करने और उसे पोर्न साइट पर अपलोड करने के आरोप में अरेस्ट किया है। आपको बता दें एक मॉडल ने नंदिता पर आरोप लगाया है उन्होने जबरदस्ती न्यूड वीडियो (nude videos) उतारी गई है। इतना ही नहीं उन्होने यह भी बताया कि शहर के न्यू टाउन होटल (New Town Hotel) में उनकी ही दोस्त ने जबरदस्ती एक अश्लील फिल्म (porn movie) में काम करवाया गया था।

क्राइम ब्रांच के पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि, ‘ हम लोग नंदिता दत्ता (Nandita Dutta) से इनके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ करेंगे और पता करेंगे कि कहां ये लोग संगठित तरीके से अश्लील वीडियो शूट करते थे, यह भी पता लगाया जाएगा कि इन वीडियोज को कहां बेचा जाता था और ये लोग किसी बड़े रैकेट से तो नहीं जुड़े हुए हैं।’ इस मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

 

पढ़ें :- Monalisa Hot Pic: मोनालिसा ने ब्लैक आउटफिट में शेयर की बेहद हॉट पिक, भड़के ट्रोलर्स ने सुनाई खरी खोटी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...