नेशनल हेराल्ड (National Herald Case) अखबार से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी आज एक बार फिर से ईडी दफ्तर पहुंची हैं। सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से ईडी की पूछताछ का विरोध लगातार जारी है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत कांग्रेस सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा से विजय चौक (Vijay Chowk) की ओर मार्च किया।
नई दिल्ली । नेशनल हेराल्ड (National Herald Case) अखबार से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी आज एक बार फिर से ईडी दफ्तर पहुंची हैं। सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से ईडी की पूछताछ का विरोध लगातार जारी है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत कांग्रेस सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा से विजय चौक (Vijay Chowk) की ओर मार्च किया।
दिल्ली पुलिस ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से ईडी की पूछताछ के विरोध में विजय चौक तक मार्च कर रहे राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं और सांसदों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। रंजीत रंजन, केसी वेणुगोपाल, मनिकम टैगोर, इमरान प्रतापगढ़ी, के सुरेश और अन्य को हिरासत में लिया गया।
अजय माकन बोले- ये केस 2016 में ही हो गया था बंद
कांग्रेस नेता अजय माकन (Congress leader Ajay Maken) ने कहा कि हम राजघाट पर सत्याग्रह करना चाहते थे. लेकिन बीजेपी ने हमें सत्याग्रह करने की इजाजत नहीं दे रही है। उन्होंने नेशनल हेराल्ड को लेकर कहा कि ये केस 2016 में भी खत्म हो गया था। ईडी ने इसे बंद कर दिया था, लेकिन सरकार ने इसे दोबारा खोला है। अजय माकन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं को भी पार्टी दफ्तर में नहीं आने दिया जा रहा है।पूरे देश में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता सत्याग्रह कर रहे हैं।