HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नौतनवा:फेयरवेल पार्टी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

नौतनवा:फेयरवेल पार्टी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

फेयरवेल पार्टी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज ब्यूरो महाराजगंज::

पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज

नौतनवां कस्बे में स्थित राजीव गांधी कालेज आफ फार्मेसी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच फेयरवेल पार्टी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक डॉ. अजीत मणि त्रिपाठी ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कालेज के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।

कालेज के विद्यार्थी आयानब, विश्वजीत, पंकज जायसवाल, प्रीति मौर्या, शिवांगी मिश्रा, मनोरमा, ममता विश्वकर्मा, प्रीति जायसवाल, विशाल, विश्वजीत पांडेय, रितिक जायसवाल ने मनमोहक कार्यक्रम पेश किए। आयान खान की कॉमेडी पर सभी को ठहाके लगाने पर विवश होना पड़ा। प्रबंधक डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि कॉलेज में इस तरह के आयोजनों से एक दूसरे को जानने और समझने का अवसर मिलता है। तो वहीं पुराने साथियों के जाने का दुख भी होता है।

शोभाराम साहू ने कहा कि कालेज में आये नए विद्यार्थियों के स्वागत तो वहीं जाने वाले छात्र छात्राओं के लिए भी अहम होता है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे विवेक शुक्ला एव साधिका सिंह ने अपने नाटकीय बोल से दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों को खूब हंसाया।

इस दौरान अजीत प्रताप सिंह, छाया साहू, प्रविंद्र सिंह, हरेंद्र प्रसाद, शनि कुमार श्रीवास्तव, राघवेंद्र, याशमीन बानो, रामचंद्र भारती, शैलेश कुमार मिश्र, प्रमोद कुमार, वंदना सिंह, नीरज कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

पढ़ें :- Indecent Comment Case : पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, आजम खान और एसटी हसन भी हैं आरोपी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...