HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नौतनवा:छात्र-छात्राओं में नेतृत्व व स्वावलंबन के गुणों के विकास के लिए हुआ स्कूल कैप्टन का चुनाव

नौतनवा:छात्र-छात्राओं में नेतृत्व व स्वावलंबन के गुणों के विकास के लिए हुआ स्कूल कैप्टन का चुनाव

क्राइस्ट द किंग हाई स्कूल में छात्र-छात्राओं में नेतृत्व व स्वावलंबन के गुणों के विकास के लिए हुआ स्कूल कैप्टन का चुनाव

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज ::क्राइस्ट द किंग हाई स्कूल नौतनवां में वर्ष 2023-24 हेतु छात्र छात्राओं में नेतृत्व व स्वावलंबन के गुणों के विकास को ध्यान रखते हुए विगत शनिवार को संपन्न हुआ, स्कूल कैप्टन , स्कूल वॉइस कैप्टन समेत विभिन्न पदों हेतु विजयी छात्र छात्राओं का शपथ ग्रहण विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर सोबिन द्वारा संपन्न कराया गया।

पढ़ें :- अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर बोला बड़ा हमला, कहा-'सीएम योगी के लिए खोदी जा रही सुरंग...'

कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना गीत से शुरू हुई। कार्यक्रम में ग्रुप सांग और ग्रुप डांस बच्चो द्वारा प्रस्तुत किया गया। ग्रुप सांग में अंजु यादव, प्रशंसा यादव, अंकिता आनंद , शिखा आदि छात्र छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

शपथ ग्रहण समारोह में वर्ष 2023-24 हेतु विजयी छात्र छात्राओं ने स्कूल कैप्टन अमित कुमार , स्कूल वॉइस कैप्टन गरिमा सिंह व स्पोर्ट लीडर के पद पर चुने हुए छात्र अजय यादव व सामिया खान व सांस्कृतिक कार्यक्रम पद पर चुनी हुई श्रद्धा कुमारी व विपासा कुमारी समेत स्कूल के चारो ग्रुप में विभाजित रेड ग्रुप के अमन मद्धेशिया व अनामिका चौधरी, ग्रीन ग्रुप के अमरनाथ भारती व कुमकुम शर्मा, येलो ग्रुप के नौरीन खाना व रुद्र प्रताप सिंह, ब्लू ग्रुप के आदर्श गौड़ व अल्फिया खान उपस्थित थे।

पद शपथ समारोह विद्यालय के प्रधानाचार्य फा० सोबिन द्वारा कराया गया। सर्वप्रथम फादर ने चुनाव में विजयी छात्र छात्राओं को धन्यवाद देते हुए चुनाव संपन्न कराने में सहयोग करने वाले सभी शिक्षकों व कर्मचारियों को धन्यवाद दिया व साथ ही चुने हुए छात्र छात्राओं को स्लैश व बैच पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने विजयी छात्र छात्राओं को स्कूल के नियमों का पालन करने व उत्तरदायित्व का बोध कराया। उन्होंने कहा विजई छात्र छात्राएं स्कूल के लिए एक आईना हैं।

जिसे देखते ही सभी छात्र छात्राएं अपनी गलतियों को स्वयं देखकर सुधारने का प्रयास करेंगे। जब हम अनुशासन का पालन करेंगे, तब ईश्वर उत्तरदायित्व निभाने में आपकी मदद करेंगे। एक बार पुन: फदार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को हार्दिक धन्यवाद दिया।

पढ़ें :- International Tribal Participation Festival : सीएम योगी बोले-बिरसा मुंडा के आदर्शों और संघर्ष को नई पीढ़ी तक पहुंचाएं

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सि० जयंती, सि० मारिया जॉन्स, ब्रदर गिफ्टो, संगीता शर्मा, मार्गरीना, लखविंदर कौर, नरेंदर कौर, गुरुप्रीत सलूजा, अंजली जायसवाल, अनिल कुमार, धीरेंद्र चौधरी, बाबूलाल यादव, सिद्धार्थ कुमार, रामेश्वर जायसवाल, राहुल सिंह, शमा आरा, रचना श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहें।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...