1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. एनसीपी प्रमुख अजित पवार का बड़ा बयान, बोले- पवार परिवार में चल रही टेंशन अब हुई खत्म, दोनों गुटों के कार्यकर्ता चाहते हैं विलय हो

एनसीपी प्रमुख अजित पवार का बड़ा बयान, बोले- पवार परिवार में चल रही टेंशन अब हुई खत्म, दोनों गुटों के कार्यकर्ता चाहते हैं विलय हो

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार (NCP chief Ajit Pawar)  का कहना है कि एनसीपी (NCP)  के दोनों गुट के कार्यकर्ता एक होना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पवार परिवार के अंदर सभी तनाव खत्म हो गए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार (NCP chief Ajit Pawar)  का कहना है कि एनसीपी (NCP)  के दोनों गुट के कार्यकर्ता एक होना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पवार परिवार के अंदर सभी तनाव खत्म हो गए हैं।

पढ़ें :- TMC सांसदों की हिरासत को लेकर केंद्र पर बिफरे अभिषेक बनर्जी, बोले- एजेंसियों का दुरुपयोग कर, लोकतंत्र को दी गई सज़ा

एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में अजित पवार (Ajit Pawar) ने कहा कि दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता एक होना चाहते हैं। दोनों एनसीपी अब साथ हैं। हमारे परिवार में सभी तनाव खत्म हो गए हैं। लगभग दो साल पहले शरद पवार (Sharad Pawar) की एनसीपी (NCP)  से अजित पवार (Ajit Pawar) ने बगावत कर दी थी और महाराष्ट्र सरकार का हिस्सा बन गए थे। इसके बाद पार्टी दो धड़ों में बंट गई थी। एक एनसीपी के प्रमुख अजित पवार (Ajit Pawar) बने, जबकि दूसरा धड़ा शरद पवार (Sharad Pawar) की एनसीपी (NCP) के साथ रहा। अब एनसीपी के दोनों गुट एक बार फिर से साथ आए हैं और पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम (Pimpri Chinchwad Municipal Corporation) में साथ में चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, पिछले दिनों अजित पवार (Ajit Pawar)  ने यह भी कहा था कि भारतीय जनता पार्टी(BJP) पर उनकी हालिया टिप्पणियों को मीडिया मे गलत तरीके से पेश किया था जबकि उन्होंने सत्तारूढ़ गठबंधन के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया था।

अजित पवार (Ajit Pawar)  ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा कि मीडिया ने मेरे बयान को अलग तरह से पेश किया। मैंने आरोप नहीं लगाया था। महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) अच्छा काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Chief Minister Devendra Fadnavis) के नेतृत्व में अच्छा काम हो रहा है। मैंने यही कहा था लेकिन मेरा पूरा बयान नहीं दिखाया गया। मैंने इसी आधार पर बयान दिया था। उन्होंने मीडिया से कहा कि उनका बयान इस बात को उजागर करने के उद्देश्य से था कि महाराष्ट्र सरकार प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रभावी रूप से काम कर रही है लेकिन उनके बयान के केवल चुनिंदा अंश ही प्रसारित किए गए।

उन्होंने कहा था कि केंद्र और राज्य सरकारें महाराष्ट्र में विकास परियोजनाओं के लिए पर्याप्त धनराशि आवंटित कर रही हैं , हालांकि कार्यान्वयन में कमियों के कारण स्थानीय स्तर पर अपेक्षित परिणाम प्राप्त नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें महाराष्ट्र के हर कोने में विकास कार्यों के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करा रही हैं। केंद्र या राज्य सरकार द्वारा कोई भी विकास योजना लंबित नहीं रखी जा रही है। पवार ने आगे कहा कि लेकिन सवाल यह है कि पिछले कई वर्षों से एक ही नेतृत्व में चल रहे नगर निगमों की क्या स्थिति रही है?

पढ़ें :- “भ्रष्ट” जनता पार्टी की डबल इंजन सरकारों ने जनता की ज़िंदगी तबाह कर दी: राहुल गांधी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...