HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Neeraj Chopra Silver Video: नीरज चोपड़ा का वह थ्रो देखें जिसने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दिलाया रजत पदक

Neeraj Chopra Silver Video: नीरज चोपड़ा का वह थ्रो देखें जिसने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दिलाया रजत पदक

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में कमाल का प्रर्दशन करते हुए सिल्वर मेडल (Silver Medal ) जीतकर देश सिर फिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। नीरज ने इस प्रतियोगिता के फाइनल में 88.13 मीटर दूर भाला फेंका और सिल्वर मेडल (Silver Medal ) पर कब्जा जमाया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में कमाल का प्रर्दशन करते हुए सिल्वर मेडल (Silver Medal ) जीतकर देश सिर फिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। नीरज ने इस प्रतियोगिता के फाइनल में 88.13 मीटर दूर भाला फेंका और सिल्वर मेडल (Silver Medal ) पर कब्जा जमाया है। उनके लिए हालात आसान नहीं था। उनके सामने चुनौती भी मुश्किल थी, लेकिन उन्होंने हर मुश्किल से पार पाते हुए सिल्वर मेडल (Silver Medal ) जीता। विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (World Athletics Championships) में भारत ने 19 साल बाद दूसरी बार पदक जीता है। नीरज से पहले महिला एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने इस चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था।

पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल

यहां हम उनका वह थ्रो दिखा रहे हैं, जिसकी बदौलत नीरज ने रजत पदक हासिल किया है।

प्रतियोगिता में खराब शुरूआत लगातार निखरते गए नीरज चोपड़ा 
बता दें कि इस प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने फाउल के साथ शुरुआत की थी। वहीं, उनके प्रतिद्वंद्वी एंडरसन ने दूसरे थ्रो में ही 90 मीटर का आंकड़ा पार कर लिया था। ऐसे में नीरज के ऊपर भी अच्छे प्रदर्शन का दबाव था। हालांकि, नीरज घबराए नहीं और धीरे-धीरे अपना स्कोर सुधारा। दूसरे प्रयास में 82.39 मीटर और तीसरे प्रयास में 86.37 मीटर की दूरी तय की। अब वो पदक की रेस में आगे बढ़ चुके थे। चौथे प्रयास में 88.13 मीटर दूर भाला फेंककर नीरज पदक की रेस में दूसरे स्थान पर आ गए। अब उन्हें स्वर्ण पदक जीतने के लिए वह करना था, जो वो अब तक नहीं कर पाए थे। उन्हें 90 मीटर से ज्यादा की दूरी तय करनी थी। नीरज ने अतिरिक्त प्रयास किया और उनका थ्रो फाउल हो गया। रजत पदक जीतने के बावजूद नीरज बेहद खुश नजर आए और मैच के बाद एंडरसन की तारीफ की है।

पढ़ें :- किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिले रणदीप सुरजेवाला, कहा-तानशाह सरकार कान में रूई डालकर सोई हुई
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...