टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में कमाल का प्रर्दशन करते हुए सिल्वर मेडल (Silver Medal ) जीतकर देश सिर फिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। नीरज ने इस प्रतियोगिता के फाइनल में 88.13 मीटर दूर भाला फेंका और सिल्वर मेडल (Silver Medal ) पर कब्जा जमाया है।
नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में कमाल का प्रर्दशन करते हुए सिल्वर मेडल (Silver Medal ) जीतकर देश सिर फिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। नीरज ने इस प्रतियोगिता के फाइनल में 88.13 मीटर दूर भाला फेंका और सिल्वर मेडल (Silver Medal ) पर कब्जा जमाया है। उनके लिए हालात आसान नहीं था। उनके सामने चुनौती भी मुश्किल थी, लेकिन उन्होंने हर मुश्किल से पार पाते हुए सिल्वर मेडल (Silver Medal ) जीता। विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (World Athletics Championships) में भारत ने 19 साल बाद दूसरी बार पदक जीता है। नीरज से पहले महिला एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने इस चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था।
यहां हम उनका वह थ्रो दिखा रहे हैं, जिसकी बदौलत नीरज ने रजत पदक हासिल किया है।
Here’s the 88.13m Throw for #NeerajChopra
Bought back the smile and in Silver Medal position
Video Courtesy | WorldAthletics YT pic.twitter.com/7Be3lghcqr
पढ़ें :- राहुल गांधी को मानहानि केस में मिली जमानत, वीडी सावरकर के पोते ने किया है केस
— IndiaSportsHub (@IndiaSportsHub) July 24, 2022
प्रतियोगिता में खराब शुरूआत लगातार निखरते गए नीरज चोपड़ा
बता दें कि इस प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने फाउल के साथ शुरुआत की थी। वहीं, उनके प्रतिद्वंद्वी एंडरसन ने दूसरे थ्रो में ही 90 मीटर का आंकड़ा पार कर लिया था। ऐसे में नीरज के ऊपर भी अच्छे प्रदर्शन का दबाव था। हालांकि, नीरज घबराए नहीं और धीरे-धीरे अपना स्कोर सुधारा। दूसरे प्रयास में 82.39 मीटर और तीसरे प्रयास में 86.37 मीटर की दूरी तय की। अब वो पदक की रेस में आगे बढ़ चुके थे। चौथे प्रयास में 88.13 मीटर दूर भाला फेंककर नीरज पदक की रेस में दूसरे स्थान पर आ गए। अब उन्हें स्वर्ण पदक जीतने के लिए वह करना था, जो वो अब तक नहीं कर पाए थे। उन्हें 90 मीटर से ज्यादा की दूरी तय करनी थी। नीरज ने अतिरिक्त प्रयास किया और उनका थ्रो फाउल हो गया। रजत पदक जीतने के बावजूद नीरज बेहद खुश नजर आए और मैच के बाद एंडरसन की तारीफ की है।