HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Netflix का पासवर्ड अब नहीं कर पाएंगे शेयर, आज से नए नियम और शर्तें लागू

Netflix का पासवर्ड अब नहीं कर पाएंगे शेयर, आज से नए नियम और शर्तें लागू

नेटफ्लिक्स (Netflix) ने आज 20 जुलाई से नया पासवर्ड शेयरिंग फीचर लागू कर दिया है, जिसके मुताबिक यूजर्स पासवर्ड शेयर (Password Share) नहीं कर पाएंगे। यानी यूजर्स आज के बाद से अपने घर के बाहर के लोगों के साथ नेटफ्लिक्स पासवर्ड को शेयर नहीं कर पाएंंगे। इसके साथ ही कंपनी ने कई सारे नियम और शर्तें भी लागू की हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Netflix Password Sharing : नेटफ्लिक्स (Netflix) ने आज 20 जुलाई से नया पासवर्ड शेयरिंग फीचर लागू कर दिया है, जिसके मुताबिक यूजर्स पासवर्ड शेयर (Password Share) नहीं कर पाएंगे। यानी यूजर्स आज के बाद से अपने घर के बाहर के लोगों के साथ नेटफ्लिक्स पासवर्ड को शेयर नहीं कर पाएंंगे। इसके साथ ही कंपनी ने कई सारे नियम और शर्तें भी लागू की हैं।

पढ़ें :- Alert : Facebook ने कर लिया एक बड़ा सौदा ,अब ये कंपनी पढ़ेगी आपके मैसेज

नेटफ्लिक्स की नई शर्तों के मुताबिक पासवर्ड फीचर (Password Feature) को एक ही घर के सदस्य ही आपस में साझा कर पाएंगे। मतलब एक ही घर के लोगों के बीच नेटफ्लिक्स पासवर्ड शेयर होगा।लेकिन अब दोस्तों या अन्य लोगों के नेटफ्लिक्स का पासवर्ड (Netflix Password) नहीं शेयर नहीं किया जा सकेगा। अगर आप घर के बाहर पासवर्ड शेयर करने के लिए अलग से पैसे देने पड़ेंगे। वैश्विक स्तर पर हुए घाटे के बाद नेटफ्लिक्स ने यह फैसला लिया है।

वही, यूजर्स हॉलिडे पर जाएंगे, तो प्रोफाइल शेयर (Profile share) कर पाएंगे। कंपनी ने कहा कि उसने उन ग्राहकों को ईमेल भेजना शुरू कर दिया है जो भारत में अपने घर के बाहर नेटफ्लिक्स साझा कर रहे हैं। कंपनी ने इस साल मई में 100 देशों जैसे यूनाइटेड स्टेट, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, आस्ट्रिया, सिंगापुर, मैक्सिको, ब्राजील में पासवर्ड शेयरिंग ऑप्शन को बंद कर दिया है। नेटफ्लिक्स के दुनियाभर में करीब 6 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...