मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को श्री राम नवमी के पावन अवसर पर आज गोरखपुर में गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में सुपर मेगा प्रोजेक्ट के अंतर्गत ₹1,200 करोड़ की लागत से अनाज आधारित डिस्टिलरी प्लांट का लोकार्पण किया।
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को श्री राम नवमी के पावन अवसर पर आज गोरखपुर में गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में सुपर मेगा प्रोजेक्ट के अंतर्गत ₹1,200 करोड़ की लागत से अनाज आधारित डिस्टिलरी प्लांट का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा, विकास का यह क्रम निरंतर आगे बढ़ता रहेगा। उन्होंने बताया कि 30 एकड़ में फैला यह प्लांट अनाज से इथेनॉल बनाएगा, जो देश और किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगा।
उन्होंने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आने के बाद किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए उन्होंने देश के अंदर जो वेस्ट खाद्यान्न सड़ जाता था, उससे एथेनॉल बनाने के कार्यक्रम को अनुमति दी। उत्तर प्रदेश पहले केवल 42 लाख लीटर एथेनॉल बनाता था, आज के दिन पर प्रदेश में 177 करोड़ लीटर एथेनॉल का प्रोडक्शन हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा, उत्तर प्रदेश में निवेश करने पर आज सुरक्षा की गारंटी है। न केवल व्यक्ति की, बल्कि उसकी पूंजी की सुरक्षा की गारंटी भी देने वाला यह क्षेत्र बन चुका है। साथ ही, उत्तर प्रदेश में उद्योगों के विस्तार से युवाओं के लिए रोजगार/नौकरी के नए-नए अवसर बढ़ रहे हैं। परिणामस्वरूप, उत्तर प्रदेश समृद्धि की ओर अग्रसर हो रहा है।
'नया उत्तर प्रदेश' न केवल व्यक्ति, बल्कि पूंजी की भी सुरक्षा की गारंटी देने वाला राज्य है।
श्री राम नवमी के पावन अवसर पर आज गोरखपुर में गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में सुपर मेगा प्रोजेक्ट के अंतर्गत ₹1,200 करोड़ की लागत से अनाज आधारित डिस्टिलरी प्लांट का लोकार्पण… pic.twitter.com/r15R7lwRHT
पढ़ें :- पीएम मोदी ने 2036 ओलंपिक को लेकर दिया बड़ा संकेत, बोले- इसका आयोजन भारत में होगा, काशी के खिलाड़ी करें मेडल के लिए तैयारी
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 6, 2025
मुख्यमंत्री ने बताया कि यहां रोजाना साढ़े तीन लाख लीटर इथेनॉल बनेगा, जो आगे बढ़कर पांच लाख लीटर तक पहुंचेगा। इस प्लांट में रेक्टिफाइड स्पिरिट भी तैयार होगी, जिसका इस्तेमाल आधुनिक दवाइयों में होगा। सीएम योगी ने कहा कि पिछले आठ साल में डबल इंजन की सरकार ने किसानों के हित में काम किया है। पहले सड़ा हुआ अनाज और गन्ना बेकार जाता था, लेकिन अब इससे इथेनॉल बन रहा है। उत्तर प्रदेश में 177 करोड़ लीटर इथेनॉल बन रहा है, जो पेट्रोल-डीजल के साथ मिलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आठ साल पहले गोरखपुर के गीडा में कोई निवेश नहीं करना चाहता था, लेकिन बीते आठ साल में यहां 15 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश आया है और 50 हजार युवाओं को नौकरी मिली है। गीडा में डिप्लोमा कोर्स और ट्रेनिंग की व्यवस्था भी शुरू की गई है। प्लास्टिक पार्क, गारमेंट पार्क और फ्लैटेड फैक्ट्री जैसे नए प्रोजेक्ट भी आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि अब लोग मानते हैं कि यूपी और गोरखपुर में निवेश करना सुरक्षित है। उद्यमी गीडा में निवेश करने को इच्छुक हैं।