कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जयपुर गोल्डन अस्पताल में भर्ती कोरोना के कई मरीजों की ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण हुई मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इसके साथ ही पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जयपुर गोल्डन अस्पताल में भर्ती कोरोना के कई मरीजों की ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण हुई मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इसके साथ ही पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
श्री गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ऑक्सीजन की कमी के कारण दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में मरीजों की मृत्यु की खबर दुखद है। मृतक परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और राज्य सरकार तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पीड़ित परिजनों को सहयोग उपलब्ध कराने का आग्रह करता हूं।
सद्भाव से केंद्र सरकार से अपील है कि PR व अनावश्यक प्रॉजेक्ट पर खर्च करने की बजाए वैक्सीन, ऑक्सीजन व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान दें।
आने वाले दिनों में ये संकट और भी गहरायेगा। इससे निबटने के लिए देश को तैयार करना होगा।
वर्तमान दुर्दशा असहनीय है!
पढ़ें :- PV Sindhu Wedding : उदयपुर में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने वेंकट दत्ता साई संग लिए सात फेरे,देखें शादी की तस्वीरें
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 24, 2021
इससे पहले उन्होंने एक अन्य संदेश में कोरोना के कारण पैदा हुई वर्तमान स्थिति को असहनीय करार दिया। इसके साथ ही सरकार से आने वाली स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का आग्रह करते हुए ट्वीट किया कि सद्भाव से केंद्र सरकार से अपील है कि पीआर एवं अनावश्यक प्रॉजेक्ट पर खर्च करने की बजाए वैक्सीन, ऑक्सीजन तथा अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान दें। आने वाले दिनों में ये संकट और भी गहरायेगा। इससे निबटने के लिए देश को तैयार करना होगा। वर्तमान दुर्दशा असहनीय है।