HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Newsclick Raids : न्यूज़क्लिक 30 ठिकानों पर दिल्ली पुलिस की रेड, UAPA के तहत केस दर्ज

Newsclick Raids : न्यूज़क्लिक 30 ठिकानों पर दिल्ली पुलिस की रेड, UAPA के तहत केस दर्ज

चीन से फंडिंग (China Funding) विवाद के बीच न्यूज़क्लिक से जुड़े पत्रकारों (NewsClick Journalist) के ठिकानों पर दिल्ली पुलिस ने छापेमारी (Raid) की है। स्पेशल सेल ने मंगलवार को सुबह-सुबह एक साथ दिल्ली, नोएडा, गजियाबाद में रेड मारी है। ये छापेमारी दिल्ली पुलिस (Delhi Police)  की स्पेशल सेल की डिजिटल न्यूज वेबसाइट न्यूज क्लिक (News Click) और उनके कुछ पत्रकारों के यहां चल रही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। चीन से फंडिंग (China Funding) विवाद के बीच न्यूज़क्लिक से जुड़े पत्रकारों (NewsClick Journalist) के ठिकानों पर दिल्ली पुलिस ने छापेमारी (Raid) की है। स्पेशल सेल ने मंगलवार को सुबह-सुबह एक साथ दिल्ली, नोएडा, गजियाबाद में रेड मारी है। ये छापेमारी दिल्ली पुलिस (Delhi Police)  की स्पेशल सेल की डिजिटल न्यूज वेबसाइट न्यूज क्लिक (News Click) और उनके कुछ पत्रकारों के यहां चल रही है। रेड के दौरान पुलिस की स्पेशल सेल ने मोबाइल और लैपटॉप, कंप्यूटर समेत कई इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस जब्त किए हैं।

पढ़ें :- रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी: चुरुवा मंदिर में की पूजा-अर्चना, दिशा की बैठक में लिया हिस्सा

बता दें कि ये छापेमारी बीते 17 अगस्त को यूएपीए (UAPA)और आईपीसी (IPC) की अन्य धाराओं के तहत दर्ज मामले पर आधारित है। यूएपीए आईपीसी की धारा 153ए, आईपीसी की धारा 120बी (आपराधिक साजिश) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। न्यूज क्लिक (News Click)  के राइटर उर्मिलेश के वकील गौरव यादव दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) कार्यालय पहुंचे। गौरव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि उर्मिलेश की पत्नी ने मुझे बताया कि उन्हें दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभी मेरे पास कोई अन्य जानकारी नहीं है।

वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा (Senior journalist Abhisar Sharma) ने लिखा है कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) मेरे घर पहुंची। मेरा लैपटॉप और फोन ले गई है। इसके अलावा हार्ड डिस्क का डेटा भी लिया गया है। इससे पहले दिल्ली पुलिस (Delhi Police)  की आर्थिक अपराध शाखा ने भी मुकदमा दर्ज किया था। साथ-साथ ईडी (ED) ने भी कार्रवाई की थी। हाई कोर्ट ने उस वक्त Newsclick के प्रमोटरों को गिरफ्तारी से राहत दे दी थी, लेकिन अब इस मामले में आने वाले वक्त में आरोपी अरेस्ट हो सकते हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, एनडीटीवी (NDTV) के पूर्व प्रबंध संपादक औनिंद्यो चक्रवर्ती, उर्मिलेश और अभिसार शर्मा को आतंकी संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वहीं सांस्कृतिक कार्यकर्ता सोहेल हाशमी के घर पर पुलिस ने छापा मारा। न्यूज क्लिक (News Click)  के सीईओ प्रबीर पुरकायस्थ के घर पर भी पुलिस ने रेड मारी है। साथ ही भाषा सिंह और तीस्ता के घर पर भी छापेमारी चल रही है। वहीं अभी तक गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के अधिकारी कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ के घर पर पहुंचे हैं। दिल्ली पुलिस यूएपीए और अन्य धाराओं के तहत न्यूज क्लिक से जुड़े विभिन्न परिसरों पर छापेमारी कर रही है।

पढ़ें :- अब मेरी बहन प्रियंका आपकी बहन, बेटी और मां की भूमिकाएं निभाएंगी, यह सबसे अच्छी सांसद होंगी : राहुल गांधी

भाजपा ने कांग्रेस और न्यूज क्लिक पर साधा था निशाना?

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) आज ओडिशा के दौरे पर हैं। उन्होंने भुवनेश्वर में न्यूज क्लिक (News Click)  से जुड़े विभिन्न परिसरों पर छापेमारी की कार्रवाई पर कहा कि मुझे कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है। अगर किसी ने कुछ भी गलत किया है, तो सर्च एजेंसियां उनके खिलाफ जांच करने के लिए स्वतंत्र हैं। दिए गए निर्धारित दिशा-निर्दशों के तहत कार्रवाई होगी।

कांग्रेस, चीन और न्यूज क्लिक एक ही गर्भनाल का हिस्सा : अनुराग ठाकुर 

बता दें कि अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने अगस्त के महीने में न्यूज क्लिक (News Click)  के चीन (China) से संबंध मामले को उठाया था और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस, चीन और न्यूज क्लिक (News Click)  एक ही गर्भनाल का हिस्सा हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की नकली मोहब्बत की दुकान में चीनी सामान साफ देखा जा सकता है। चीन (China) के लिए उनका प्यार देखा जा सकता है। वे भारत विरोधी एजेंडा चला रहे थे।

2021 में हमने न्यूज क्लिक (News Click)  के बारे में खुलासा किया था कि विदेशी प्रचार कैसे भारत के खिलाफ हो रहा है। इस भारत विरोधी अभियान में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल उनके समर्थन में आए हैं। चीनी कंपनियां मोगुल नेविल रॉय सिंघम (Chinese companies mogul Neville Roy Singham) के माध्यम से न्यूज क्लिक (News Click)  को फंडिंग कर रही थी, लेकिन उनके सेल्समैन भारत के कुछ लोग थे, जो उनके समर्थन में आए जब उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।

पढ़ें :- गारंटी की घोषणा बजट के आधार पर की जानी चाहिए...कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर रविशंकर प्रसाद का निशाना

क्या है न्यूज क्लिक से जुड़ा मामला?

जानकारी के लिए बता दें कि न्यूज क्लिक (News Click)  एक डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जिसके ऊपर विदेशी फंडिंग का मामला दर्ज हुआ है। भारतीय जनता पार्टी ने चीन का साथ देकर भारत में माहौल खराब करने का आरोप लगाया था। स्पेशल सेल से पहले ईडी भी छापेमारी की कार्रवाई कर चुकी है। ईडी ने जानकारी दी थी कि न्यूज क्लिक को विदेशों से लगभग 38 करोड़ रुपए की फंडिंग हुई थी। जिसके बाद भाजपा ने आरोप लगाया था कि साल 2005 से 2014 के बीच कांग्रेस को भी चीन से बहुत सारा पैसा मिला। इतना ही नहीं द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट (The New York Times Report) में भी बताया गया था कि न्यूज क्लिक (News Click)  को विदेशी फंडिंग से 38 करोड़ मिले थे। यह पैसा कुछ जर्नलिस्ट में शेयर हुआ था।

न्यूज क्लिक पर कार्रवाई के बाद भाजपा का बयान

न्यूज क्लिक (News Click)  पर हुई कार्रवाई को लेकर बीजेपी नेता दुष्यंत कुमार गौतम (BJP leader Dushyant Kumar Gautam) ने कहा कि न्यूज क्लिक (News Click)  या अन्य किसी एजेंसी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। देश को तोड़ने के लिए विदेशों से पैसा लेकर यहां काम कर रहे हैं। चीन हमारे देश को आगे बढ़ता हुआ नहीं देखना चाहता है। वह देश के खिलाफ राष्ट्र विरोधी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहा है।

खबरों के मुताबिक, न्यूज क्लिक (News Click)  के राइटर परंजॉय गुहा ठाकुरता (Writer Paranjoy Guha Thakurta) दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) के अधिकारियों के साथ जाते दिखे। दिल्ली पुलिस (Delhi Police)  यूएपीए (UAPA) और अन्य धाराओं के तहत न्यूज क्लिक (News Click)  से जुड़े विभिन्न परिसरों पर छापेमारी कर रही है।

पढ़ें :- केंद्र सरकार आपदा पीड़ितों के लिए नहीं जारी कर रही है धनराशि यह बहुत शर्म की बात है : प्रियंका गांधी वाड्रा
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...