1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Nexon Facelift: कल टाटा नेक्सॉन के फेसलिफ्ट मॉडल से उठेगा पर्दा, जानिए पुराने मॉडल से कितनी होगी अलग

Nexon Facelift: कल टाटा नेक्सॉन के फेसलिफ्ट मॉडल से उठेगा पर्दा, जानिए पुराने मॉडल से कितनी होगी अलग

Nexon Facelift: देश में कॉम्पैक्ट एसयूवी को लेकर वाहन निर्माताओं के बीच जबर्दस्त प्रतियोगिता देखने को मिल रही है। कंपनियां इस सेगमेंट में एक के बाद एक नई कारें और फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने में अपना पूरा जोर लगा रही हैं। इसी बीच कभी टॉप सेलिंग कारों में शुमार रही टाटा नेक्सॉन एक बार फिर पूरी तरह से नए कलेवर में वापसी करने जा रही है। टाटा नेक्सॉन के फेसलिफ्ट मॉडल (Nexon Facelift) से 14 सितंबर को कंपनी पर्दा उठाने वाला है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Nexon Facelift: देश में कॉम्पैक्ट एसयूवी को लेकर वाहन निर्माताओं के बीच जबर्दस्त प्रतियोगिता देखने को मिल रही है। कंपनियां इस सेगमेंट में एक के बाद एक नई कारें और फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने में अपना पूरा जोर लगा रही हैं। इसी बीच कभी टॉप सेलिंग कारों में शुमार रही टाटा नेक्सॉन एक बार फिर पूरी तरह से नए कलेवर में वापसी करने जा रही है। टाटा नेक्सॉन के फेसलिफ्ट मॉडल (Nexon Facelift) से 14 सितंबर को कंपनी पर्दा उठाने वाला है।

पढ़ें :- Tata Nexon Electric Variant : न्यू लुक में आ रही टाटा नेक्सन , इलेक्ट्रिक वेरिएंट नए फीचर्स के साथ अपडेट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा नेक्सॉन फेसिलिफ्ट इस बार पूरी तरह से बदले हुए रूप रंग में द‌िखाई देने वाली है। इसके बेस मॉडल में ही टॉप वेरिएंट कारों वाले फीचर देखने को मिल सकते हैं। इसको फ्यूचरिस्टिक बनाने के लिए काफी स्लीक डिजाइन दिया गया है। इसके फ्रंट में आपको लॉन्ग स्लाइड डीआरएल और एलईडी हैडलैंप देखने को मिल सकता है। कार के बोनट में नया डिजाइन और रियर भी बिल्कुल नया देखने को मिल सकता है। ये पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ ही देखने को मिलेगी।

इंटीरियर की बात करें तो नेक्सॉन को टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ इंटीरियर को काफी प्रीमियम बनाया गया है। इसकी अपहॉल्स्ट्री पूरी तरह से बदली हुई नजर आने वाली है। डैशबोर्ड भी नए डिजाइन देखने को मिलेंगे। कार में एंबिएंट लाइट्स का भी ‌इस्तेमाल किया गया है। इसमें 6 एयरबैग अब स्टैंडर्ड फीचर होगा।एबीएस, ईबीडी, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, आइसोफिक्स सीट्स, इंजन इंमोबिलाइजर जैसे कई सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे।

अब नेक्सॉन वेंटिलेटेड सीट्स के साथ आएगी।इसके अलावा बड़ी सनरूफ, पहले से एडवांस और बड़े साइज का इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्‍प्ले, क्लाइमेट कंट्रोल एसी जैसे ढेरों फीचर भी मिलेंगे। कीमत की बात की जाए तो अभी तक कंपनी ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...