1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. NIA ने पहलगाम हमले के तीन आतंकियों के स्केच किया जारी, नाम भी आए सामने

NIA ने पहलगाम हमले के तीन आतंकियों के स्केच किया जारी, नाम भी आए सामने

जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) की जांच करने पहुंची एनआईए टीम (NIA Team) ने तीन आतंकियों के स्केच तैयार किए हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकियों के ये स्केच चश्मदीदों से बातचीत के बाद तैयार किए हैं। खुफिया रिपोर्ट में सामने आया है कि कुल छह आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) की जांच करने पहुंची एनआईए टीम (NIA Team) ने तीन आतंकियों के स्केच तैयार किए हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकियों के ये स्केच चश्मदीदों से बातचीत के बाद तैयार किए हैं। खुफिया रिपोर्ट में सामने आया है कि कुल छह आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया है। आतंकियों के स्केच को एनआईए (NIA) की फॉरेसिंक टीम (Foresink Team) ने तैयार किया है। पहलगाम आतंकी हमले में देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे 28 टूरिस्ट की मौत हुई है। एनआईए के साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियां पहलगाम हमले की जांच कर रही हैं। सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े सूत्रों का कहना है कि 26/11 मुंबई आतंकी हमले (26/11 Mumbai terror attacks) जैसी तैयारी करके आए थे।

पढ़ें :- Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर बिगड़ने लगे हालात, AQI 400 के पार पहुंचा

क्या हैं संदिग्धों के नाम?

पहलगाम आतंकी हमले के जिन संदिग्धों के एनआईए ने स्केच तैयार किए हैं। उनके नाम भी सामने आ गए हैं। संदिग्धों के नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा हैं। खुफिया रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की आशंका व्यक्त की जा रही है, हालांकि पाकिस्तान ने पहलगाम आतंकी हमले से संबंध होने से इंकार किया है। पहलगाम में यह आतंकी हमला ऐसे वक्त पर हुआ जब कुछ दिन पहले ही वहां के सेनाध्यक्ष जनरल सैयद असीम मुनीर अहमद शाह (Chief of Army Staff General Syed Asim Munir Ahmed Shah) ने एक उकसावे वाली तकरीर की थी।

गृह मंत्रालय ने टीआरएफ के दावे का किया खंडन

गृह मंत्रालय ने लश्कर ए तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के मुखौटा संगठन टीआरएफ (TRF) के उस दावे का खंडन किया है कि उसने आईबी के अफसरों को निशाना बनाने के लिए हमला किया था। टीआरएफ (TRF)  ने जब इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी तब आईबी के अफसरों निशाना बनाने का दावा किया था। अभी तक की जांच में सामने आया है कि बैसरन घाटी हमले में दो स्थानीय आतंकी भी शामिल हैं। यह भी सामने आया है कि आतंकी पश्तून भाषा (Terrorist Pashtun language) में बात कर रहे थे।

पढ़ें :- Lionel Messi के आने पर 'ब्लू और व्हाइट' रंग में रंगा कोलकाता, स्टार फुटबॉलर को देखने के लिए स्टेडियम के बाहर लंबी कतार

आतंकियों के हेलमेट पर थे कैमरे

गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने पहलगाम की बैसरन घाटी का दौरा करने के बाद कहा है कि जघन्य कृत्य में शामिल आतंकी बख्शे नहीं जाएंगे। यह भी सामने आया है कि आतंकियों के हेलमेट में कैमरे लगे हुए थे। उन्होंने इस आतंकी हमले की रिकॉर्डिंग भी की। पहलगाम हमले को लेकर आज शाम छह बजे पीएम मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में कैबिनेट सिक्योरिटी अफेयर (CCS) की बैठक होगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...